गुहार के बावजूद पुलिस ने नहीं दिया सुरक्षा , अपराधियों नें मुखिया प्रतिनिधि सहित दो को मारी गोली
सैकड़ों लोगों के बीच दो मोटरसाइकिल चार अपराधियों ने अंधाधुंध टार्गेटड किया हमला
On
नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य प्रतिनिधि थे मुखिया पति ,गोलीबारी में ज़ख़्मी मुखिया पति पारस हॉस्पिटल में भर्ती

पटना ( अ सं ) ।राजधानी क्षेत्र में आम जनता कहीं से सुरक्षित नहीं है । पुलिस लापरवाह ही नहीं बल्कि अपराधियों को घटना करने की छूट दे रखी है । यह कोई बनावटी या काल्पनिक आरोप नहीं है बल्कि हकीकत सबूत है । मुखिया प्रतिनिधि ख़तरा के मद्देनजर लगातार पुलिस से गुहार लगा रहे थे कई बार लिखित आवेदन दिया है की अपराधियों से ख़तरा है । इसके बावजूद पटना पुलिस कान में तेल डालकर सोएं रही और आख़िरकार अपराधियों ने रानीतलाब थाना के पीछे खेल मैदान में सैकड़ों लोगों के बीच मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह को गोली मार दिया । अपराधियों के अंधाधुंध फायरिंग में दो दर्शक राजा व धर्मेन्द्र को लगी है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
पटना जिले के रानीतलाब थाना के सटे खेल मैदान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था । इसका मुख्य अतिथि एवं आयोजक सैदाबाद - जनपारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह थे । बुधवार की रात्रि नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था । मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह सिंह सैकड़ों लोग क्रिकेट मैच का आनंद ले रहे थे । इसी बीच दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी आएं और मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह को टार्गेट करते हुएगोलियों की बौछार कर दिया । अपराधियों के अंधाधुंध गोलीबारी में दर्शक कनपा के राजा व धर्मेंद्र को भी गोली लगी है । मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती है । घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल से हथियार लहराते भाग गये । गोलीबारी के घटना से लोगों में काफ़ी आक्रोश है और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है ।
ज़ख़्मी अंजनी सिंह के भाई पवन कुमार ने बताया की डेढ़ साल से अपराधी अंजनी सिंह के हत्या के प्रयास में लगे थे । कई बार धमकी व रेकी किया गया था । पुलिस को लिखित रूप से कई आवेदन दिया गया एवं सुरक्षा की गुहार लगाई गयी थी लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनीं । अपराधियों के टार्गेट पर पुरा परिवार था आख़िरकार अपराधियों ने गोली मार दिया है । अंजनी सिंह को पैर में चार गोली लगी है ।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
22 May 2025 11:10:46
वाशिंगटन। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर इजराइल के दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या पर...
टिप्पणियां