टेंट हाउस में लगी भीषण आग
By Harshit
On
लखनऊ। बुधवार की रात फायर स्टेशन पीजीआई कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पीजीआई के अंतर्गत सुहानी खेड़ा स्थित बॉम्बे टेंट हाउस की दुकान में आग लग गई है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में अग्निशमन अधिकारी पीजीआई माम चंद बड़गूजर एक फायर टेंडर मय यूनिट घटना स्थल के लिए प्रस्थान हुए, तथा फायर स्टेशन आलमबाग से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी एक फायर टेंडर मय यूनिट, व फायर स्टेशन हजरतगंज से अग्निशमन अधिकारी एक वाटर बाउजर मय यूनिट घटना स्थल के लिए प्रस्थान हुए फायर सर्विस यूनिट ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि बॉम्बे टेंट हाउस की दुकान में आग लग गई हुई थी।
कोई फंसा हुआ नहीं था। सर्विस यूनिट ने तत्काल तीव्र गति से अग्निशमन कार्य करते हुए, कड़ी मेहनत से कार्य फायर करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया, कोई जनहानि नहीं हुई। दूसरी तरफ गुरुवार की बजे फायर स्टेशन पीजीआई कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पीजीआई के अंतर्गत सेक्टर 12 में शेटरिंग में प्रयोग होने वाले लकड़ी के ढेर में आग लग गई है।
सूचना प्राप्त होते ही तत्काल अग्निशमन अधिकारी पीजीआई माम चंद बडगूजर एक फायर टेंडर मय यूनिट घटना स्थल के लिए प्रस्थान हुए। फायर सर्विस यूनिट ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि लकड़ी के ढेरों में आग लग गई हुई थी। फायर सर्विस यूनिट ने तत्काल तीव्र गति से अग्निशमन कार्य करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया, कोई जनहानि नहीं हुई।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:51:54
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
टिप्पणियां