शाही सवारी को देखने के लिए उमड़े श्रद्धालु,भारी भीड़ जुटी

शाही सवारी को देखने के लिए उमड़े श्रद्धालु,भारी भीड़ जुटी

लखनऊ। राजधानी में गुरू गोबिंद सिंह का प्रकाशोत्सव की धूम देखने को मिली। बुधवार को नाका हिंडोला स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारा से शाही सवारी पंच प्यारे की अगुवाई में नगर कीर्तन करते हुए डीएवी कॉलेज के लिए निकाली गयी। शाही सवारी के लिए फूलों से सुसज्जित मंच सजाया गया जहां श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ गुरू गोबिंद सिंह का जन्मोत्सव मनाया। साथ ही राजिन्दर सिंह द्वारा पवित्र आसा-दी-वार का अमृतमयी कीर्तन से कार्यक्रम आरम्भ हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा।
 
इसी क्रम में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने संगतों को प्रकाश पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान ज्ञानी बचित्तर सिंह मुख्य ग्रन्थी गुरू गोबिन्द सिंह पर आधारित अपने विचार साझा किये। वहीं  कालेज में दिन भर गुरबाणी कीर्तन तथा गुरमत विचारों का कार्यक्रम चलता रहा। जिसका संचालन सतपाल सिंह मीत द्वारा किया गया। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश उत्सव के समागम में शामिल होकर गुरु दरबार में माथा टेक के गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह, सतपाल सिंह मीत आदि पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से सिरोपा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
 
इसके तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह, गुरु तेग बहादुर और गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों का बलिदान और योगदान को देश भुला नहीं सकता देश की धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया जिसके लिए देश उनको नमन करता है। कार्यक्रम में तरनजीत सिंह मक्कड़, हरमिन्दर सिंह टीटू, कई राजनीतिक दलों के नेता एवं सरकारी प्रतिनिधि तथा कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर