संत विवेकानंद विद्या मंदिर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन
अतर्रा/बांदा। संत विवेकानंद विद्या मंदिर, अतर्रा, जनपद बांदा में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह अत्यंत हर्षाेल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय प्रांगण इस अवसर पर विद्यार्थियों की उपलब्धियों, अभिभावकों की सहभागिता और शिक्षकों की प्रेरणा से जीवंत हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसे विद्यालय के यशस्वी प्रबंधक अनिल मिश्रा एवं मुख्य अतिथियों गिरिजाशरण तिवारी अर्जुन मिश्रा, अरविंद ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।
समारोह की मुख्य विशेषता विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित करना रहा। कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को प्रथम से पंचम स्थान तक पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अजय, शिवांश, कोमल, सन्तु, प्रांशी, सिया, रुद्र, वंदना, अंकित, ईशानी, स्तुति, ऋतिका, रांची, अरुण शर्मा, पलक ब्यान, दीपक पांडे, शुभम, पूर्णिमा, अमन, सान्व, सुरेश, तौफीक, अनुज, युवराज, प्रांशु कश्यप, सत्यम, उमेश, शिवम, प्रियांका, आनंदिता, विकास, अभिषेक, आर्यन, मानस, शिवम (द्वितीय), लव, अवधेश, आस्था, साहिल, कशिश, त्रिप्ती, मंजूर, प्रदीप, शिवम (तृतीय), हंसिका, अमन (द्वितीय) को सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों को विद्यालय परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।विद्यालय प्रबंधक अनिल मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के विकास, छात्रों की सफलता एवं शिक्षकों की मेहनत की सराहना की।
उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल अंक अर्जन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का माध्यम है।मुख्य अतिथियों ने भी अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन बालकों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ एवं अंत में सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर विद्यालय परिवार द्वारा आभार प्रकट किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और विद्यालय की शैक्षिक गरिमा को एक नई ऊँचाई प्रदान की।
टिप्पणियां