24 दिसंबर को आयोजित होगा 14 वां यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन
विधायक एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव होंगे परिचय सम्मेलन के मुख्यअतिथि
( तरूणमित्र ) गाजियाबाद। यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन समिति द्वारा रविवार 24 दिसंबर को 14 वां यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वैवाहिक परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव होंगे। परिचय सम्मेलन का आयोजन मोहननगर स्थित वृंदावन ग्रीन फार्म हाउस में होगा। समिति के अध्यक्ष राम अवतार यादव ने बताया कि परिचय सम्मेलन 24 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से शुरू किया जाएगा परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव शिरकत करेंगे। कॉर्पेटिव बैंक मुरादाबाद के चेयरमैन राजेश सिंह यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में होंगे और अध्यक्षता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह यादव करेंगे। राम अवतार यादव ने बताया कि देश के विभिन्न शहरों से यादव समाज के युवा भाग लेंगे और अपना परिचय देंगे। समिति द्वारा परिचय सम्मेलन में आने वाले युवाओं व उनके अभिभावकों के भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी। परिचय सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवा व उनके अभिभावक भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। समिति के सभी पदाधिकारी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। समिति द्वारा अब तक 13 परिचय सम्मेल कराए जा चुके हैं और सभी सम्मेलन सफल रहे हैं। पूर्व में किए जा चुके परिचय सम्मेलनों में हजारों युवा भाग ले चुके हैं और सैकडों जोड़े विवाह बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को होने वाला 14 वां परिचय सम्मेलन भी सफल और यादगार बनें, इसके लिए सभी पदाधिकारी दिलो जान से जुटे हुए हैं।
टिप्पणियां