पीएचसी भवन निर्माण के 19 साल बाद भी क्यों नहीं किया स्वास्थ्य केन्द्र संचालित

पीएचसी भवन निर्माण के 19 साल बाद भी क्यों नहीं किया स्वास्थ्य केन्द्र संचालित

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने कुम्हेर के जहांगीरपुर में वर्ष 2005 में ग्राम पंचायत कोष से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण होने के बावजूद अब तक पीएचसी का संचालन नहीं करने को गंभीरता से लिया है। अदालत ने राज्य सरकार को शपथपत्र पेश कर बताने को कहा है कि अब तक भवन को चिकित्सा विभाग को हस्तांतरित क्यों नहीं किया गया है। इसके साथ ही अदालत ने जिम्मेदार अधिकारियों व अतिक्रमण करने वालों पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी है। सीजे एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने यह आदेश हरवीर सिंह व अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। याचिका में अधिवक्ता निखिलेश कटारा ने अदालत को बताया कि जहांगीरपुर में वर्ष 2005 में पंचायत के फंड से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया गया था। करीब दो दशक बीतने के बाद भी भवन को स्वास्थ्य विभाग को नहीं दिया गया है। जिसके चलते यहां स्वास्थ्य केन्द्र संचालित नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने भवन में अवैध कब्जा कर लिया है। तहसीलदार के आदेश पर गत 25 जनवरी को मौका निरीक्षण में कुछ लोग यहां निर्माण करते पाए गए थे। इस पर भू राजस्व निरीक्षक व पटवारी ने निर्माण रुकवाकर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी भी दी थी। याचिका में कहा गया कि सरकारी धन से बनी यह इमारत के हालात खराब हो चुके हैं और यहां स्वास्थ्य केन्द्र संचालित नहीं होने के चलते स्थानीय लोगों को भी परेशानी हो रही है। जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने मामले में राज्य सरकार से जवाब पेश करने के निर्देश देते हुए भवन के वर्तमान हालत के जिम्मेदारों व अतिक्रमियों पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी देने को कहा है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्राकृतिक खेती में ही है भविष्य, इससे स्वस्थ रहेगी धरती और हम प्राकृतिक खेती में ही है भविष्य, इससे स्वस्थ रहेगी धरती और हम
नई दिल्ली। बड़े शहरों के कुछ मेलों और फूड फेस्टीवल आदि में दोगुनी से भी अधिक कीमत पर ऑर्गेनिक उत्पाद...
डॉ. वीरेन्द्र स्वरुप इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ने पूर्व छात्राओं को किया सम्मानित
संभल हिंसा: जेलर व डिप्टी जेलर के बाद जेल अधीक्षक भी निलंबित
पटना के जिस सेंटर पर हुआ था हंगामा, वहां के केंद्राधीक्षक की हार्ट अटैक से मौत
IND VS AUS 3RD TEST: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
समय रहते मोटापे को करें कंट्रोल, वेट लॉस जर्नी को बनाये पॉजिटिव
फ्रांस के नए प्रधानमंत्री चुने गए फ्रांस्वा बायरू, चुनौतियां भी कम नहीं