20 से ज्यादा जिलों में बारिश-ओले गिरने की चेतावनी, कई जिलों में छाया रहा कोहरा

20 से ज्यादा जिलों में बारिश-ओले गिरने की चेतावनी, कई जिलों में छाया रहा कोहरा

जयपुर। राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों में तीन दिन तक बारिश-ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सात जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके सक्रिय होने से कोहरे से राहत मिलेगी और बर्फीली हवा भी कम हो जाएगी। राज्य के उत्तरी-पूर्वी जिलों में शनिवार को भी घना कोहरा रहा। बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, अलवर, सीकर, टोंक, अजमेर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, करौली, कोटा, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बारां, बूंदी और झालावाड़ में कोहरे का असर रहा। राजधानी जयपुर में सुबह सूरज चढ़ने के साथ ही कोहरा कम हो गया। आज सबसे कम तापमान माउंट आबू में 0.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, जालोर के एरिया में मौसम साफ रहा और यहां धूप निकली। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सात जनवरी से इस सिस्टम के प्रभाव से उदयपुर, कोटा संभाग में बादल छाने लगेंगे। कहीं-कहीं बारिश होगी। इस सिस्टम का सर्वाधिक असर आठ जनवरी को होगा। आठ जनवरी को इस सिस्टम का असर दक्षिण के अलावा पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर और बीकानेर संभाग में भी देखने को मिलेगा। इस दिन जयपुर, सीकर, चूरू, नागौर, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, पाली और सिरोही-जालोर में बादल छाने के साथ-साथ कई जगह बारिश, जबकि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। नौ जनवरी को इस सिस्टम का असर भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग में रह सकता है। इस दिन जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और टोंक में बारिश-आलोवृष्टि होने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। दस जनवरी से प्रदेश में मौसम एक बार फिर से साफ होने लगेगा और कोहरा रहने के साथ दिन में धूप निकलेगी।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर