केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने जयपुर में किया रोड शो

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने जयपुर में किया रोड शो

जयपुर। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष औऱ केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी दिया कुमारी के समर्थन में एक विशाल रोड शो में हिस्सा लिया। विद्याधर नगर के परशुराम सर्किल पर भगवान परशुराम की प्रतिमा को माल्यार्पण करने के बाद गडकरी औऱ दिया कुमारी हज़ारों समर्थको के साथ मुरलीपुरा के विभिन्न इलाक़ों से होते हुए नाड़ी का फाटक पहुंचे, जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया।

इस रोड शो में जयपुर ग्रेटर की मेयर सोम्या गुर्जर, पार्षदगण, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में जनसमूह ने हिस्सा लिया। सभा के दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने चिर परिचित अंदाज में कांग्रेस पर निशाना साधा और दिया कुमारी के समर्थन में जनता से अपील की। भारी संख्या में उमड़े जन-सैलाब को देखकर गडकरी गद्-गद् दिखाई दिये। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया कुमारी ने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग और व्यक्ति विशेष की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पार्टी ने घोषणा पत्र बनाया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर लगाम लगाने की दिशा में पार्टी ने पहला कदम ले लिया है।

इससे पहले गुरुवार को सुबह दिया कुमारी ने भवानी निकेतन मंडल कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना के बाद उद्घाटन किया। कार्यालय उद्घाटन के मौक़े पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है। उन्होंने प्रदेश के किसानों के साथ कर्ज माफी के किए गए वादे को नहीं निभाया, उनके साथ भी धोखा किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों को रोज़गार नहीं दिया। कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश में महिला उत्पीड़न, महिला अत्याचारों की घटनाएं चरम सीमा पर रहीं। अब समय आ गया है ऐसी जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का। दिया कुमारी ने वार्ड संख्या 18 एवं 20 में भी जनसंपर्क करते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, पार्षद राधेश्याम शर्मा, पार्षद सुरेश जांगिड़, कैलाश सोनी, सुरेंद्र राजपुरा सहित वार्डवासी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 न्यू साउथ वेल्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास कर दी घोषणा न्यू साउथ वेल्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास कर दी घोषणा
लंदन। न्यू साउथ वेल्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने...
जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन के फाइनल में  अनाहत सिंह और अभय सिंह ने बनाई जगह
कोलंबिया पहुंचीं अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव नोएम, आव्रजन और अपराध पर करेंगी चर्चा 
बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है, शरीना अहमद का दुनिया मान रही लोहा
किन-किन नौकरियों पर AI का असर नहीं पड़ेगा? बिल गेट्स ने दिया जवाब
UP पुलिस में भर्ती: 28 हजार से अधिक पदों के लिए शुरू होगी प्रक्रिया
हम वसुधैव कुटुम्बकम दौर में रिश्तेदारों के साथ एकजुट नहीं रह पाते: सुप्रीम कोर्ट