कार-ट्रोले की भिड़ंत में लेखाधिकारी सहित तीन की मौत

कार-ट्रोले की भिड़ंत में लेखाधिकारी सहित तीन की मौत

चूरू । जिले के रतनगढ़ थाना इलाके में रतनगढ़-सरदार शहर मेगा हाईवे पर लधासर गांव के पास सोमवार रात कार और ट्रोले की भिड़ंत में लेखाधिकारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी शवों को बाहर निकालने के लिए वाहन को काटना पड़ा। मृतक रतनगढ़ में सगाई समारोह में शामिल होकर सरदार शहर लौट रहे थे।

रतनगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल सुखबीर सिंह ने बताया कि रतनगढ़ नगरपालिका के लेखाधिकारी अरुण सोनी (50), श्रीगंगानगर के डिम्पल सोनी (35) और सरदारशहर के पंकज सोनी (32) रतनगढ़ में सगाई समारोह में शामिल होकर सरदार शहर लौट रहे थे। देर रात रतनगढ़ थाना इलाके में रतनगढ़-सरदार शहर मेगा हाईवे पर लधासर गांव के पास कार और ट्रोले की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। शव कार में बुरी तरह फंस गए। अरुण सोनी के शव को कार से निकालने के लिए वाहन को काटना पड़ा। टक्कर के बाद ट्रोला पलट गया। इससे हाईवे पर लंबे समय तक जाम की स्थिति रही।

सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को रतनगढ़ के जालान अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों को माेर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार डिंपल सोनी अरुण सोनी के बुआ के बेटे थे, जबकि पंकज सोनी उनके चाचा के बेटे थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
मेष जीवनसाथी से उपहार मिल सकता है।  व्यापार को आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे।  काम रुक-रुककर पूर्ण होंगे। प्रेमी जन...
बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल