कार-ट्रोले की भिड़ंत में लेखाधिकारी सहित तीन की मौत

कार-ट्रोले की भिड़ंत में लेखाधिकारी सहित तीन की मौत

चूरू । जिले के रतनगढ़ थाना इलाके में रतनगढ़-सरदार शहर मेगा हाईवे पर लधासर गांव के पास सोमवार रात कार और ट्रोले की भिड़ंत में लेखाधिकारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी शवों को बाहर निकालने के लिए वाहन को काटना पड़ा। मृतक रतनगढ़ में सगाई समारोह में शामिल होकर सरदार शहर लौट रहे थे।

रतनगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल सुखबीर सिंह ने बताया कि रतनगढ़ नगरपालिका के लेखाधिकारी अरुण सोनी (50), श्रीगंगानगर के डिम्पल सोनी (35) और सरदारशहर के पंकज सोनी (32) रतनगढ़ में सगाई समारोह में शामिल होकर सरदार शहर लौट रहे थे। देर रात रतनगढ़ थाना इलाके में रतनगढ़-सरदार शहर मेगा हाईवे पर लधासर गांव के पास कार और ट्रोले की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। शव कार में बुरी तरह फंस गए। अरुण सोनी के शव को कार से निकालने के लिए वाहन को काटना पड़ा। टक्कर के बाद ट्रोला पलट गया। इससे हाईवे पर लंबे समय तक जाम की स्थिति रही।

सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को रतनगढ़ के जालान अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों को माेर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार डिंपल सोनी अरुण सोनी के बुआ के बेटे थे, जबकि पंकज सोनी उनके चाचा के बेटे थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू
पटना। जद (यू) विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज फेसबुक लाइव के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष...
नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप, मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज
पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 30जून तक, ठाणे आरटीओ में 52 हजार अर्जी
अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलटी, शराब बरामद
प्रतिबंधित दवा बेचने वाले दो मेडिकल संचालक गए जेल
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, दो की मौत
पत्नी की हत्या करने के बाद फंदे से लटकर पति ने की खुदकुशी