विद्यार्थियों से परीक्षा के समय अध्ययन के साथ व्यायाम, योग, ईश्वर के प्रति ध्यान करने का सुझाव

विद्यार्थियों से परीक्षा के समय अध्ययन के साथ व्यायाम, योग, ईश्वर के प्रति ध्यान करने का सुझाव

जयपुर। केंद्रीय संचार ब्यूरो और केंद्रीय विद्यालय संगठन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को "परीक्षा के समय तनाव से कैसे बचें" विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। इसमें प्रदेशभर के केंद्रीय विद्यालयों के दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले समेत अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया। वेबिनार को संबोधित करते हुए सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ सुरेश गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा के समय होने वाला स्ट्रेस साधारण समस्या है और बड़ी आसानी से इसका समाधान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि समय प्रबंधन के साथ-साथ पढ़ाई के लिए अपना टाइम टेबल बनाते समय यह जरूर ध्यान रखें कि इसमें समय- समय पर ब्रेक भी शामिल हों ताकि मानसिक तनाव कम हो और विद्यार्थी रुचि के साथ पढ़ाई कर सके। डॉ गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी मोबाइल और सोशल मीडिया से भी दूर रहें क्योंकि यह एकाग्रता पर प्रतिकूल असर डालते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा के समय अध्ययन के साथ-साथ नियमित व्यायाम, योग, ईश्वर के प्रति ध्यान करने का भी सुझाव दिया।

डॉ गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा के समय अच्छी नींद लेना बेहद जरूरी है। कम सोने से एकाग्रता पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए परीक्षार्थी के लिए 7 से 8 घंटे की नींद आवश्यक है। इससे तनाव भी कम होगा। इसके साथ ही छात्रों को परीक्षा के समय अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए और पानी भी पूरी मात्रा में पीना चाहिए ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे और पढ़ाई करने में थकान महसूस नहीं हो। डॉ गुप्ता ने विद्यार्थियों से कहा कि उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा है और कोई भी परीक्षा अंतिम नहीं होती। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी को अपने साथी से तुलना नहीं करनी चाहिए। हर व्यक्ति में अपने तरह की प्रतिभा होती है और उस प्रतिभा को संवारने की आवश्यकता है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 न्यू साउथ वेल्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास कर दी घोषणा न्यू साउथ वेल्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास कर दी घोषणा
लंदन। न्यू साउथ वेल्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने...
जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन के फाइनल में  अनाहत सिंह और अभय सिंह ने बनाई जगह
कोलंबिया पहुंचीं अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव नोएम, आव्रजन और अपराध पर करेंगी चर्चा 
बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है, शरीना अहमद का दुनिया मान रही लोहा
किन-किन नौकरियों पर AI का असर नहीं पड़ेगा? बिल गेट्स ने दिया जवाब
UP पुलिस में भर्ती: 28 हजार से अधिक पदों के लिए शुरू होगी प्रक्रिया
हम वसुधैव कुटुम्बकम दौर में रिश्तेदारों के साथ एकजुट नहीं रह पाते: सुप्रीम कोर्ट