थानाधिकारी के लिये तीन लाख रुपये रिश्वत लेते पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कैथून जिला कोटा पुलिस कांस्टेबल भरत कुमार जाट को परिवादी से तीन लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं जानकारी में सामने आया है कि आरोपित पुलिस कांस्टेबल यह रिश्वत राशि केथून थानाधिकारी धनराज मीणा के लिए मांग रहा था। एसीबी कार्रवाई की भनक लगते ही थानाधिकारी धनराज मीणा मौके से फरार हो गया। जिसे एसीबी की टीम तलाश कर रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की कोटा टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि जमीन के विवाद में उसे उसकी जमीन पर कब्जा कराने की एवज में थानाधिकारी कैथून धनराज मीणा आरोपित पुलिस कांस्टेबल भरत कुमार जाट के माध्यम से तीन लाख रूपये की रिश्वत राशि की मांग रहे है। जिस पर एसीबी की कोटा टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपित पुलिस कांस्टेबल भरत कुमार जाट को तीन लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपित थानाधिकारी धनराज मीणा एसीबी कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
टिप्पणियां