यूनियन बैंक के सहायक प्रबंधक पर एक करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

यूनियन बैंक के सहायक प्रबंधक पर एक करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जोधपुर। शहर की यूनियन बैंक की दो शाखाओं में एक करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मुख्य प्रबंधक ने शास्त्रीनगर थाने में सहायक प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद सहायक प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है। शास्त्रीनगर पुलिस के अनुसार यूनियन बैंक की सोजती गेट शाखा के मुख्य प्रबंधक चेतन प्रकाश कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सहायक प्रबंधक ने फर्जी दस्तावेज के जरिए 5 लाख की लिमिट वाले 20 क्रेडिट कार्ड खुद वैरिफाई इश्यू करवाए। वह दोस्तों-रिश्तेदारों के शॉपिंग बिल क्रेडिट कार्ड से जमा करवा कर उनसे कैश ले लेता था। घोटाले का मामला तब सामने आया, जब बैंक ने उन क्रेडिट कार्ड की जानकारी जुटाई, जिनके बिल बकाया चल रहे थे। बैंक में धोखाधड़ी का यह मामला गुरुवार को सामने आने पर सहायक प्रबंधक को निलंबित करके थाना शास्त्रीनगर में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। यह गबन यूनियन बैंक की दो शाखाओं में किया गया है। आरोपित सहायक प्रबंधक अप्रैल, 2023 से जोधपुर की सोजती गेट ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां