माध्यमिक शिक्षा बोर्ड: नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं आज से

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड: नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं आज से

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। चौदह फरवरी तक इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 से 20 फरवरी के मध्य सम्पादित होंगी। बोर्ड सचिव की ओर से जारी सूचना के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित विद्यालयों की सामग्री, उत्तर-पुस्तिकाएं, ग्राफ पेपर, भूगोल व चित्रकला प्रायोगिक परीक्षा के लिए ड्रॉईंग शीट्स आदि बोर्ड द्वारा बनाये वितरण केंद्रों पर भिजवाई जा रही हैं। शाला प्रशासन इन केंद्रों से प्रायोगिक परीक्षा सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में विषयवार नियुक्त बाह्य परीक्षकों की सूची, नामावली (रोल नं.) तथा प्रायोगिक परीक्षा के अनुदेश आदि बोर्ड वेबसाईट पर अपलोड किए जाएंगे, जिसे शाला प्रधान अपनी आईडी पासवर्ड से प्रिंट कर लें। इसके अतिरिक्त परीक्षा संबंधित आवश्यक सूचनाएं भी समय-समय पर बोर्ड वेबसाईट https:rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड की जाएंगी। इसके अलावा बोर्ड द्वारा नियुक्त बाह्य परीक्षकों को नियुक्ति की सूचना शाला प्रधानों के पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस से भिजवाई जाएगी। परीक्षकों को लॉगिन करने पर उन्हें आवंटित विद्यालयों की सूची- नियुक्ति प्राप्त होगी।

बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षा प्रारम्भ से प्रायोगिक परीक्षा समाप्ति तक बोर्ड में स्थापित नियंत्रण कक्ष दूरभाष सं. 0145-2620739, 2623776 और तकनीकी (आईटी संबंधित) जानकारी के लिए 0145-2632865, 2627454 ई-मेल [email protected] पर सम्पर्क किया जा सकता है। वहीं शाला प्रधान एवं नियुक्त बाह्य परीक्षकों के लिए प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी-दिशा निर्देश बोर्ड की वेबसाईट https:rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिन से उमस वाली गर्मी  दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिन से उमस वाली गर्मी 
दिल्ली  : देश के अधिकतर राज्यों में बारिश हो रही है। पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं।...
शरबानी मुखर्जी 28 साल बाद इतना बदल गया लुक
 शुभमन गिल टेस्ट मैच के एक मैच में 400+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने 
आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल