लॉरेंस व रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय गुर्गा गिरफ्तार

लॉरेंस व रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय गुर्गा गिरफ्तार

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर जोधपुर ग्रामीण जिले में थाना खेड़ापा व डीएसटी लॉरेंस व रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य भैरू सिंह निवासी बीछवाल जिला बीकानेर हाल जोड़किया जिला हनुमानगढ़ टाउन को गिरफ्तार कर उसके पास से 100 ग्राम अफीम का दूध, एक पिस्टल व दो राउंड बरामद किये है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ की गठित टीम को लॉरेंस गैंग के सक्रिय गुर्गे भैरू सिंह के बारे में सूचना मिली कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना को विकसित किया तो उसके जोधपुर ग्रामीण जिले में होने की जानकारी मिली। सूचना की पुष्टि होने के बाद जोधपुर ग्रामीण जिले की थाना खेड़ापा व डीएसटी को अवगत कराया गया। इसके बाद बावड़ी-अणवाणा रोड़ पर श्मशान घाट की दीवार के पास एक व्यक्ति पीठ पर बैग लटकाए रोड के बाएं तरफ खड़ा दिखाई दिया। पुलिस वाहन को देख दीवार को फांद कर नीचे कूद भागने की कोशिश में उसके दाएं पैर में चोट लग गई। नाम पूछा गया तो अपना नाम भेरू सिंह निवासी बीछवाल हाल हनुमानगढ़ जंक्शन बताया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसकी पेंट की दाहिने जेब से 100 ग्राम अफीम का दूध मिला। बैग की तलाशी में एक पिस्टल मिली, जिसकी मैगजीन में दो राउंड थे। इस पर आर्म्स व एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश भैरू सिंह लॉरेंस व रोहित गोदारा गैंग के लिए अवैध वसूली कर रहा है। पूर्व में हुए वासुदेव सिंधी मर्डर कांड में भी भैरू सिंह शामिल रहा है। इस पर श्रीगंगानगर जिले के थाना चुनावढ व कोतवाली, जोधपुर के सरदारपुरा व सीकर के थाना लक्ष्मणगढ़ में हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है। इस कार्रवाई में एजीटीएफ के एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश कुशल नेतृत्व रहा। हेड कांस्टेबल मदनलाल शर्मा, कांस्टेबल अरुण कुमार व कुलदीप सिंह की तकनीकी भूमिका रही। बदमाश की गिरफ्तारी एसएचओ खेड़ापा ओमप्रकाश व डीएसटी प्रभारी लाखाराम मय टीम द्वारा की गई।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शीतलहर और घने कोहरे के कारण 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे शीतलहर और घने कोहरे के कारण 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे
लखनऊः  उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही कई जिलों में घना कोहरा भी सुबह-शाम...
इज़राइल और हमास युद्ध को समाप्त करने के लिए सहमत
आज का राशिफल 16 जनवरी 2025  इन राशियों के दुख दूर होंगे, मान-सम्मान ,धन संपत्ति मिलेगी
अहमदाबाद में 4 वर्ष का बालक एचएमपीवी पॉजिटिव, राज्य में कुल 6 केस
फ्रिज में शाट होने से घर में लगी आग, पांच साल की बच्ची फंसी
कसबा के विशेष सर्वेक्षण अमीन रजनीश कुमार एवं विशाल गुप्ता पर डीएम ने दिए करवाई के आदेश
 एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी घटक दलों के नेताओं ने भरी हुंकार