केन्द्रीय मंत्री अमित शाह आज मप्र के प्रवास पर, पार्टी कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
भोपाल। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (रविवार) मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। वे ग्वालियर और खजुराहो में बैठकें लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। साथ ही भोपाल में मोदी सरकार और भाजपा के विजन पर प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि अमित शाह दोपहर 12.05 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंच कर होटल आदित्याज जाएंगे और दोपहर 12.20 बजे यहां आयोजित ग्वालियर व चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.25 बजे वे छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंचेंगे। शाह यहां मेला ग्राउंड में आयोजित खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सभी 2293 बूथों की बूथ समितियों के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री शाह शाम पांच बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और पुराना मिंटो हॉल में स्थापित पार्टी के पितृ पुरुष स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय मंत्री शाह शाम 6.20 बजे भोपाल एयरपोर्ट से वे दमन के लिए रवाना होंगे।
टिप्पणियां