बढ़ने लगी गर्मी, तापमान 33 डिग्री तक पहुंचा, 22 फरवरी से बदलेगा मौसम

 बढ़ने लगी गर्मी, तापमान 33 डिग्री तक पहुंचा, 22 फरवरी से बदलेगा मौसम

भोपाल। मध्य प्रदेश में तापमान धीरे धीरे बढ़ने लगा है। प्रदेश का तापमान 33 डिग्री पहुंच गया है। सोमवार को सबसे गर्म नर्मदापुरम, खंडवा, मंडला और सिवनी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बताया जा रहा है कि 22-23 फरवरी से ठंड का तीसरा दौर आने की संभावना है। वहीं, 21 फरवरी को पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मध्य प्रदेश में मौसम का बदल गया है। मंगलवार को ग्वालियर-चंबल में बारिश हुई, जबकि भोपाल, इंदौर-उज्जैन में गर्मी का असर देखने को मिला। आज बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर में मौसम साफ रहेगा। ग्वालियर संभाग में बादल देखने को मिल सकते हैं। वहीं, 20 फरवरी को दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जबकि 21 फरवरी को पूर्वी हिस्से में यानी, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश हाे सकती है।

इससे पहले मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार ही रहा। भोपाल में 32.2 डिग्री, इंदौर में 31.5 डिग्री, उज्जैन में 32 डिग्री और जबलपुर में दर्ज किया गया। ग्वालियर में एक ही दिन में पारा 4.7 डिग्री लुढ़ककर 24.9 डिग्री पहुंच गया। यहां बादल छाने की वजह से पारे में गिरावट हुई। बैतूल, धार, दमोह, सागर में पारा 32 डिग्री और नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, रतलाम, मंडला में 33 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। सोमवार-मंगलवार की रात में कई शहरों में पारा 15 डिग्री से अधिक ही रहा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मिर्जापुर में ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत मिर्जापुर में ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत
मिर्जापुर । जिगना थाना क्षेत्र के बजटा गांव के चकिया चौराहे पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।...
जालौन में बाइक और वैन में जबरदस्त टक्कर, हादसे में 2 की हुई मौत
तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, पिता गंभीर
मौत मामला : शव मिलने से कुछ दिन पहले हुई थी मौत, नहीं मिले चोट के निशान
"छावा" फिल्म में संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान की अत्यंत सजीव प्रस्तुति
फिट इण्डिया रन का फ्लैग ऑफ पर युवाओं के बीच  मुख्यमंत्री ने लगाए पुश-अप
बरात से लौट रही स्कार्पियो डिवाइडर से टकराई, दो भाइयों समेत चार की मौत