इस बार हुई रिकार्ड वोटिंग, 77 के पार पहुंचा मतदान प्रतिशत

इस बार हुई रिकार्ड वोटिंग, 77 के पार पहुंचा मतदान प्रतिशत

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए शुक्रवार को सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक मतदान संपन्न हुआ, लेकिन दूसरे दिन शनिवार को देर शाम तक मतदान का जो प्रतिशत सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया। यहां इस बार रिकार्ड वोटिंग हुई है। हालांकि, मतदान प्रतिशत में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। शनिवार रात करीब 11 बजे तक यहां मतदान प्रतिशत 77 के पार पहुंच गया।

निर्वाचन कार्यालय द्वारा रात 11 बजे दी गई जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश में इस बार 77 प्रतिशत के पार पहुंच गया है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में पहली बार इतना अधिक मतदान हुआ है। इसके पहले 2018 के चुनाव में 75.63 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2023 के विधानसभा चुनाव में यह बढ़कर 77.15 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

प्रदेश में अब तक कुल 77.15 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। यह आंकड़ा भी अनंतिम है। यानी अभी मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जिलों की बात करें तो आगरमालवा में 85.09, अलीराजपुर में 61.81, अनूपपुर जिले में 78.79, अशोकनगर में 79.21, बालाघाट में 85.36, बड़वानी में 77.20, बैतूल में 81.39, भिंड में 63.31, भोपाल में 66.66, बुरहानपुर में 77.24, छतरपुर में 72.01, छिंदवाड़ा में 85.49, दमोह में 77.11, दतिया में 75.35, देवास में 81.45, धार में 77.99, डिंडौरी में 82.84, गुना में 79.51, ग्वालियर में 67.50, हरदा में 83.54, इंदौर में 73.80, जबलपुर में 75.39, झाबुआ में 76.73, कटनी में 77.03 फीसदी मतदान हुआ है।

इसी तरह खंडवा में 75.64, खरगोन में 80.52, मंडला में 82.32, मंदसौर में 83.32, मुरैना में 69.30, नर्मदापुरम में 83.13, नरसिंहपुर में 83.79, नीमच में 84.26, निवाड़ी में 82.49, पन्ना में 74.26, रायसेन में 80.19, राजगढ़ में 84.32, रतलाम में 83.71, रीवा में 66.97, सागर में 75.74, सतना में 73.70, सीहोर में 84.40, सिवनी में 86.29, शहडोल में 78.82, शाजापुर में 85.01, श्योपुर में 80.02, शिवपुरी में 79.16, सीधी में 70.95, सिंगरौली में 74.82, टीकमगढ़ में 76.37, उज्जैन में 78.66, उमरिया में 78.09 और विदिशा में 79.45 फीसदी मतदान हुआ है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर