किसान मेले में शुद्ध ऑर्गेनिक एवं मोटे अनाज उत्पाद मचा रहे हैं धूम

किसान मेले में शुद्ध ऑर्गेनिक एवं मोटे अनाज उत्पाद मचा रहे हैं धूम

कृषि विश्वविद्यालय में लगे किसान मेले में नाबार्ड ने एफपीओ और महिला स्व-सहायता समूहों को दिलाया मार्केटिंग का मौका
ग्वालियर। राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किसान मेले में शुद्ध ऑर्गेनिक उत्पाद मसलन गुड़, मसाले एवं मोटे अनाजों के उत्पादों ने धूम मचा रखी है। किसान मेले में नाबार्ड द्वारा 30 एफपीओ (किसान उत्पादक समूह) एवं महिला स्व-सहायता समूहों को अपने उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय करने के लिये मंच उपलब्ध कराया है। संभाग आयुक्त दीपक सिंह एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरविंद कुमार शुक्ला ने शनिवार को एफपीओ एवं स्व-सहायता समूहों के स्टॉल पर पहुँचकर किसानों व दीदियों का उत्वाहवर्धन किया। साथ ही नाबार्ड द्वारा इन सबको दिए गए सहयोग की सराहना की। नाबार्ड के जिला प्रबंधक धर्मेन्द्र सिंह ने शनिवार को बताया कि किसान मेले में एफपीओ व स्व-सहायता समूहों ने ग्वालियर क्षेत्र के शुद्ध सरसों के तेल से लेकर, नरसिंहपुर व दतिया का गुड़ के स्टॉल सजाए हैं। साथ ही भोपाल का जरी जरदोसी व आर्टिफिशियल ज्वैलरी, उज्जैन से बाटिक प्रिंट, रायसेन के मोटे अनाज के उत्पाद, कटनी से हैंडीक्राफ्ट एवं बैंबू उत्पाद, पातालकोट से वन उत्पाद, सीहोर और दमोह से दालें, शिवपुरी से मसाले, मूंगफली एवं वन शहद, रीवा से कोदो चावल, बालाघाट से कुल्थी एवं ऑर्गेनिक हल्दी तथा मोरना से मशरूम अचार आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि समूहों को आसान किस्तों में एवं कोलेट्रल फ्री लोन देने के लिए नाबार्ड की सहायक संस्था नैबकिसान भी सभी को उनसे जुड़ने के लिए जानकारी उपलब्ध करवा रही है। साथ ही ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) भी सभी समूहों को अपने उत्पाद ऑनलाइन बेचने के लिए प्लेटफार्म पर पंजीयन कराया जा रहा है, जिससे किसानों को उनके उत्पाद जिले और प्रदेश से बाहर बेचने का मौका मिले।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर