बारात में चाकू लहरा कर नाचने से मना करने पर हत्या की
रतलाम। शादी समारोह में चाकू लहराकर नाचने वाले व्यक्ति को मना करने पर उसने एक युवक की हत्या कर दी। बाद में आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि को धामनोद चौकी में ग्राम दिवेल में उज्जैन जिले के भाट पचलाना गांव से आई बारात में सूरत पुत्र गेंदालाल, जितेन्द्र पिता रामचंद्र और भोला पुत्र रामजी बारात में नाचते हुए चाकू लहरा रहे थे। इस दौरान लडक़ी पक्ष के जमाई 23 वर्षीय नरेन्द्र पुत्र जगदीश भील ने उन्हें मना किया और वहां से भगा दिया।
विवाद के बाद तीनों ग्राम धामनोद के एक ढाबे पर पहुंचे। बारात वापसी के दौरान उन्होंने वाहन को रूकवाया और नाचने से मना करने वाले नरेन्द्र के पेट में सूरज ने चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गया। घायल नरेन्द्र को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह आरोपी गांव शिवपुर थाना बिलपांक के निवासी है।
टिप्पणियां