बड़वानी में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन स्ट्रॉग रूम में सील
बडवानी। विधानसभा निर्वाचन में मतदान के लिए उपयोग की गई समस्त इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों एवं वीवीपैट को शनिवार को प्रातः एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल परिसर बड़वानी में बनाये गये स्ट्रॉग रूम में सील किया गया। इस अवसर पर चुनाव आयोग द्वारा विधानसभावार नियुक्त गये सामान्य प्रेक्षक रूबल अग्रवाल एवं सुब्रत सतपथी भी मौजूद रहे। वोटिंग मशीनों को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग, अपर कलेक्टर केके मालवीय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोहन कनाश, संबंधित विधानसभा के रिटर्निग अधिकारी, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, अभ्यर्थी व उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति में स्ट्रॉग रूम में सील किया गया। विधानसभावार निर्मित इन स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा व्यवस्था 41वीं सीआरपीएफ बटालियन मुख्यालय भोपाल के सशस्त्र बल के जवान कर रहे हैं। सशस्त्र बल के यह जवान आगामी तीन दिसम्बर तक सतत स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा 24 घण्टे करते रहेंगे।
टिप्पणियां