सुबह हुई बूंदाबांदी, बुधवार को भी आसार

सुबह हुई बूंदाबांदी, बुधवार को भी आसार

ग्वालियर। शहर में सोमवार को हुई हल्की बारिश के बाद मंगलवार को भी सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच बूंदाबांदी हुई लेकिन दोपहर में हल्की धूप खिली रही। हालांकि आसमान में मध्यम बादल भी निरंतर छाए रहे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भी ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार हिमालय में पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। इसके अलावा गुजराज से लेकर उससे सटे दक्षिणी राजस्थान तक और दक्षिण अरब सागर में अलग-अलग दो चक्रवाती परिसंचरण भी बने हुए हैं। हालांकि यह मौसम प्रणालियां अब कमजोर हो गई हैं लेकिन बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से हवाओं के साथ आ रही नमी की वजह से ग्वालियर-चंबल संभाग में अगले 24 घंटे के दौरान भी बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बज्रपात की भी संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 30 नवम्बर को हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा। हालांकि इसके प्रभाव से ग्वालियर-चंबल संभाग के मौसम में कोई बदलाव आएगा या नहीं। यह इसकी तीव्रता पर निर्भर करेगा। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की अपेक्षा मंगलवार को अधिकतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 24.9 डिग्री सेल्सियस पर ही ठहर गया जो औसत से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 5.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 91 और शाम को 82 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में शहर में कुल 3.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मकान के विवाद को लेकर युवक ने भाई और भतीजे को चाकू मारकर घायल किया मकान के विवाद को लेकर युवक ने भाई और भतीजे को चाकू मारकर घायल किया
मुर्शिदाबाद। मकान बनाने को लेकर हुए पारिवारिक विवाद के बीच अपने भाई और भतीजे की हत्या की कोशिश करने का...
‘फिट इंडिया आंदोलन‘ : व्यायाम और साइकिलिंग को दिनचर्या में शामिल किया जाए 
भाजपा नेता के घर चाेरी करने वाला आराेपित पुलिस मुठभेड़ में घायल
हाईकोर्ट बार अध्यक्ष ने कहा, केवल आंतरिक जांच काफी नहीं, ईडी व सीबीआई करे जांच
6.50 करोड़ की हेरोइन संग तीन तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
मुठभेड़ में चार असलाह तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, एक को गोली लगी
द्रबशाला किश्तवाड़ में सड़क हादसा, एक की मौत, एक घायल