जमीन विवाद पर युवक के साथ कुल्हाड़ी-डंडे से मारपीट, पांच पर केस दर्ज
राजगढ़। सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम कांकरियागुर्जर में जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर गांव के चार भाईयों सहित पांच लोगों ने युवक के साथ कुल्हाड़ी-डंडे से मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम कांकरियागुर्जर निवासी चंदरसिंह(40) पुत्र गोरेलाल गुर्जर ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर बीती रात गांव के पर्वतसिंह पुत्र अमरसिंह गुर्जर, उसके भाई हरिनारायण, होकमसिंह, बद्रीलाल और समंदर पुत्र पर्वतसिंह ने गाली-गलौंज करते हुए कुल्हाड़ी-डंडे से मारपीट की, जिससे गंभीर चोटें लगी। विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
टिप्पणियां