पुरानी रंजिश के चलते युवक की तलवारों से काटकर हत्या

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर की जांच, शव को अस्पताल पहुंचाया

पुरानी रंजिश के चलते युवक की तलवारों से काटकर हत्या

हिसार। शहर की पुरानी सब्जी मंडी ओवरब्रिज के पास देर रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में लगी है ताकि हत्या आरोपियों के बारे में कोई सुराग हाथ लग सके। मृतक युवक की पहचान मेहता नगर निवासी आकाश उर्फ बच्ची के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और मेहता नगर में  अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहता था। आकाश सब्जी बेचने का काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आकाश उर्फ बच्ची बुधवार देर रात्रि करीब 1:30 बजे अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था। बताया जाता है कि उनके पीछे तीन-चार मोटरसाइकिलों पर सवार

7-8 अन्य युवक भी आ रहे थे। पुरानी सब्जी मंडी ओवरब्रिज के पास दोनों युवकों को बाइक सवारों ने रोक लिया। बाइक सवारों ने लाठी से आकाश पर हमला कर दिया जिससे वह नीचे गिर गया। इसी बीच डर के मारे उसका साथी वहां से भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने पहले आकाश पर लाठियां से हमला किया। उसके बाद तलवारों से उसे काट डाला। यह भी सूचना आ रही है कि हमलावरों ने फायर भी किया। जब तक युवक की सांसे चलती रही तब तक हमलावर उस पर वार करते रहे। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इस दौरान एक जेमैटो राइडर वहां से ऑटो मार्केट में पिज़्ज़ा का ऑर्डर देने जा रहा था। उसने बीच रास्ते में खून से लथपथ युवक का शव पड़ा देखा। उसने तुरंत अपनी बाइक रोकी और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने पर एचटीएम थाना प्रभारी  पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। चर्चा है कि युवक की पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है। यह भी पता चला हैे कि पुलिस को इस बारे कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (शुक्रवार को) उज्जैन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां विभिन्न विकास...
आज इंदौर में मप्र ग्रोथ कॉन्क्लेव, मुख्यमंत्री करेंगे रियल एस्टेट निवेशकों से संवाद
सावन के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक
लग गया सावन, देशभर के शिवालयों में हो रहा जलाभिषेक, कांवड़ तीर्थयात्रा शुरू
हम्पी ने फिडे महिला विश्व कप में खामदमोवा को हराया
मैंने अपनी गेंदबाज़ी और निरंतरता पर सबसे ज़्यादा ध्यान दिया: नीतीश रेड्डी
सावन की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू