ऑनलाइन फ्रॉड से रहें सतर्क,बैंक खाते से कोई निकाले पैसे तो तुरंत करें शिकायत : एसपी
फतेहाबाद। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए कहा है कि आज के दौर में ऑनलाइन पेमेंट और डिजिटल ट्रांजेक्शन का चलन तेजी से बढ़ा है। चाहे पैसे का लेन-देन हो, कॉलेज की फीस भरनी हो या बिजली-पानी के बिल चुकाने हों, यह सभी काम अब कुछ ही क्षणों में पूरे हो जाते हैं। लेकिन इन सुविधाओं के साथ साइबर धोखाधड़ी के मामलों में भी तीव्र वृद्धि हुई है। कई बार ग्राहकों को यह संदेश प्राप्त होता है कि उनके बैंक खाते से धनराशि निकाली गई है, जबकि उन्होंने ऐसा कोई लेन-देन नहीं किया होता। ऐसी स्थिति में घबराने के बजाय, तुरंत और सतर्कतापूर्वक कदम उठाना आवश्यक है।शनिवार को एसपी ने बताया कि यदि आपके खाते से बिना आपकी जानकारी के पैसे निकाले गए हैं और आपकी कोई गलती नहीं है, तो समय पर की गई शिकायत और कुछ आवश्यक सावधानियों के पालन से राशि की वापसी संभव हो सकती है। ऐसे में सबसे पहले संबंधित बैंक को तुरंत सूचित करें। समय रहते सूचना देने पर ट्रांजेक्शन को रोका जा सकता है। निकटतम पुलिस थाना, साइबर थाना या साइबर सेल में शिकायत दर्ज करें। साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल कॉल करें। साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत ऑनलाइन दर्ज करें। एसपी ने कहा कि यदि आपने किसी अजनबी को ओटीपी, पासवर्ड, पिन या अन्य संवेदनशील जानकारी साझा की है, तो बैंक उस लेन-देन की जिम्मेवारी नहीं लेता। इसलिए कभी भी अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें, चाहे सामने वाला व्यक्ति खुद को बैंक अधिकारी ही क्यों न बताए। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि वे न केवल स्वयं जागरूक रहें, बल्कि अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी साइबर धोखाधड़ी के प्रति सतर्क करें। किसी भी संदिग्ध या फर्जी लेन-देन की स्थिति में तुरंत पुलिस अथवा साइबर सेल से संपर्क करें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके और पीडि़त को राहत मिल सके।
टिप्पणियां