खुशीराम हुड्डा सर्वसम्मति से बने रोहतक ब्लॉक समिति चेयरमैन

खुशीराम हुड्डा सर्वसम्मति से बने रोहतक ब्लॉक समिति चेयरमैन

रोहतक । रोहतक ब्लॉक समिति चेयरमैन का चुनाव शुक्रवार को करवाया गया। जिसमें खुशीराम हुड्डा को सर्वसम्मति से चेयरमैन चुन लिया गया। वहीं, सोनू को वाइस चेयरमैन चुना गया।डीडीपीओ राजपाल चहल की मौजूदगी में हुए चुनाव में सभी 30 सदस्य मौजूद रहे। बैठक में 22 सदस्यों ने एकजुट होकर खुशीराम हुड्डा का समर्थन किया।

उल्लेखनीय है कि पूर्व चेयरमैन सुनील के खिलाफ पार्षदों ने 4 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया। 30 सदस्यों में से 22 सदस्यों ने एकजुट होकर चेयरमैन सुनील के खिलाफ वोट डाला था। एडीसी नरेंद्र की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव को पारित किया था। इससे पहले ब्लॉक समिति पार्षद खुशीराम के नेतृत्व में 17 मार्च को 21 पार्षदों ने चेयरमैन सुनील के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एडीसी को ज्ञापन दिया था।

शुक्रवार को डीडीपीओ राजपाल चहल की मौजूदगी में पंचायत समिति कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया को शुरू किया गया।

ब्लॉक समिति के 30 पार्षदों में से 22 पार्षदों ने एकजुट होकर खुशीराम हुड्डा का नाम रखा। चेयरमैन के लिए केवल खुशीराम हुड्डा ने ही नामांकन भरा, जिसके बाद उन्हें सर्वसम्मति से चेयरमैन घोषित कर दिया। वही वाइस चेयरमैन पद के लिए काफी देर माथा पच्ची हुई। खुशीराम के समर्थक चार पार्षदों ने वॉइस चेयरमैन पद के लिए नामांकन कर दिया। काफी समझाने के बाद सभी पार्षदों ने चेयरमैन खुशीराम पर निर्णय छोड़ दिया। चेयरमैन खुशीराम ने सोनू के नाम का अनुमोदन किया जिस पर सभी ने सहमति जता दी।

आरटीआई से हुआ था घपले का खुलासा

पार्षद व नवनियुक्त चेयरमैन खुशीराम ने बताया कि पूर्व चेयरमैन सुनील के खिलाफ आरटीआई लगाई थी, जिसमें ढाई करोड़ रुपए के घपले का खुलासा हुआ था। जो काम 2022 से पहले पिछले कार्यकाल में हुए थे, उनकी पेमेंट अब की गई है, जो गलत है। इसी को लेकर सभी पार्षदों को एकजुट किया गया और अब उन्हें चेयरमैन की जिम्मेदारी मिली है।

ईमानदारी के साथ करेंगे कार्य

नवनियुक्त चेयरमैन खुशीराम हुड्डा ने कहा कि ब्लॉक समिति के सभी पार्षदों को साथ लेकर काम करेंगे। 22 पार्षदों ने उनका साथ दिया है। अब तक जो भी घपले हुए है, उनकी जांच करवाई जाएगी। साथ ही ब्लॉक समिति के हर वार्ड में विकास कार्य करवाए जाएंगे। अब ब्लॉक समिति में भी ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी और रोहतक ब्लॉक को नंबर वन बनाया जाएगा।

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया चुनाव

डीडीपीओ राजपाल चहल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ब्लॉक समिति चेयरमैन का चुनाव करवाया गया। इस दौरान सभी 30 पार्षद मौजूद रहे इनमें से 22 पार्षदों ने सर्वसम्मति से खुशीराम हुड्डा को चेयरमैन व सोनू को वाइस चेयरमैन बनाया है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया गया है। चुनाव की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी जाएगी। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद नवनियुक्त पदाधिकारी अपना कार्य शुरू कर सकते हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां