प्रदेश सरकार की बड़ी पहल, किसान अब एक दिन में बेच सकेंगे 40 क्विंटल सरसों
अभी तक किसानों पर 25 क्विंटल सरसों बेचने की कैप लगी हुई थी
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सरसों उत्पादक किसानों को बड़ी राहत दी है। किसान अब एक दिन में 40 क्विंटल सरसों मंडियों में बेच सकेंगे। अभी तक किसानों पर 25 क्विंटल सरसों बेचने की कैप लगी हुई थी। किसानों द्वारा लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशों के बाद कृषि विभाग के निदेशक ने शुक्रवार को इस संदर्भ में लिखित हिदायतें जारी की हैं। कृषि विभाग के निदेशक की ओर से हैफेड के प्रबंध निदेशक (एमडी), हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी, नैफेड के स्टेट हेड तथा नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (एनसीसीएफ) के हरियाणा प्रमुख को पत्र लिखा है। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से गरीब परिवारों को राशन डिपो के जरिये की जाने वाली मदद की कड़ी में सरसों खरीद की लिमिट बढ़ाने का निर्णय लिया था। इसके तहत ही नायब सरकार ने यह कदम उठाया है।
टिप्पणियां