अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आज (शुक्रवार) भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं होंगे। पार्टी ने ईडी के इस समन को पहले की तरह गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया है।
ईडी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पांचवां समन जारी कर पूछताछ के लिए आज बुलाया है। केजरीवाल पिछले चार समन पर भी ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं। केजरीवाल ने इससे पहले दो नवंबर , 21 दिसंबर, तीन जनवरी और 18 जनवरी को जारी समन पर ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल ने ईडी को भेजे जवाब में समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया था।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में कोर्ट में दाखिल ईडी के आरोप पत्र में अरविंद केजरीवाल का नाम भी है। इस मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह जेल में हैं।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां