ब्राम्हण पारा के शौचालय में सफाई का बुरा हाल, शिकायत पर निगम का ध्यान नहीं

ब्राम्हण पारा के शौचालय में सफाई का बुरा हाल, शिकायत पर निगम का ध्यान नहीं

धमतरी। ब्राम्हण पारा वार्ड के सार्वजनिक सुलभ शौचालय की नियमित सफाई नहीं होने के कारण यहां गंदगी पसर गई है। इस संबंध में निगम में बार-बार शिकायत का भी असर देखने को नहीं मिल रहा है। वार्डवासियों ने इस संबंध में नगर निगम में शिकायत की है। वार्डवासियों का कहना है कि जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। नगर निगम द्वारा ब्राम्हण पारा वार्ड स्थित खोड़िया तालाब के किनारे स्थित महिला-पुरूष सार्वजनिक सुलभ शौचालय बनाया है। शौचालय में गंदगी सहित अव्यवस्था होने से वार्डवासियों को परेशानी हो रही है। सीट, नल की टोटियां टूट गई है। वार्ड के रहवासी गगन कुंभकार, चट्टान वर्मा, मोना कुंभकार, पारस कुंभकार, अभिलाष यादव ने बताया कि महिला शौचालयों में आठ सीट है जिसमें से चार सीट में पानी की टोंटिया टूटी हुई है। पुरूष शौचालय में सात सीट है जिसमें चार सीट में गंदगी का आलम है। दो में नल की टोंटिया टूटी हुई है। यहां महिला केयर टेकर को नियुक्त किया गया है। जो ध्यान नहीं देती है।

वार्डवासी योगेश कुंभकार, छबी यादव, हेमंत कुंभकार, अर्जुन ध्रुव, पप्पू निर्मलकर, तामेश्वर यादव, पप्पू यादव, लोकेश निर्मलकर, टिकेश कुंभकार, सरस्वती ने बताया कि चार सीटों में काई की परत जमी हुई है और गंदा पानी भरा हुआ है। बाकी तीन सीटों में से दो में नल की टोंटियां टूटी हुई है जिसके लिए सफाई में अनियमितता की शिकायत समय-समय पर की जाती रही है। वार्डवासियों ने सार्वजनिक शौचालय में साफ सफाई व पानी की व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने कहा कि ब्राम्हण पारा वार्ड स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को जल्द दुरूस्त किया जाएगा।

डायल 1100 नंबर पर शिकायत का नहीं हो रहा असर
प्रत्येक सार्वजनिक शौचालय में यदि किसी प्रकार की सफाई व्यवस्था को लेकर कोताही बरती जाती है तो 1100 नंबर पर डायल कर शिकायत की जाती है। शिकायत का निराकरण भी होता है लेकिन शिकायत का असर देखने को नहीं मिल रहा। इस नंबर पर शिकायत करने की अपील निगम प्रशासन द्वारा ही शौचालय के बाहर लिखा होता है, लेकिन शिकायत को लेकर कार्रवाई नहीं हो रही। ब्राह्मण पारा वार्ड स्थित उक्त सार्वजनिक शौचालय की साफ-सफाई व पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की आवश्यकता है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सोना 80 हजार के करीब पहुंचा, चांदी की घटी चमक सोना 80 हजार के करीब पहुंचा, चांदी की घटी चमक
नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में सोने का भाव 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंचता नजर...
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजार में भी तेजी का रुख
इंजीनियर यासिर इकराम को अलीगढ़ में किया गया सम्मानित 
राहुल गांधी की हरकतों से जनता तंग आ चुकी है : बृजेश पाठक
ट्रेन में हत्या बलात्कार और लूट करने वाले सीरियल अपराधी को लाया गया हावड़ा
राजस्थानः दौसा में 57 घंटे बोरवेल में फंसे पांच वर्षीय आर्यन की मौत
इंदौर एयरपोर्ट को मिलेगी नई सुविधाएं, केन्द्रीय मंत्री नायडू करेंगे नए एटीसी और फायर सेफ्टी भवन का लोकार्पण