जंगली-जानवरों की अब सासर (गडढा नुमा टंकी) से बुझेगी प्यास

जंगली-जानवरों की अब सासर (गडढा नुमा टंकी) से बुझेगी प्यास

धमतरी। भीषण गर्मी में जंगलों के बीच व आसपास जगहों के जल स्रोत पूरी तरह से सूख चुका है। ऐसे में वन विभाग ने जंगली-जानवरों की प्यास बुझाने के लिए वन्य प्राणी विचरण क्षेत्र के जंगलों में सासर (गडढा नुमा टंकी) का निर्माण किया है, जहां उनके लिए पानी की व्यवस्था की गई है। अब उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। आसानी से वन्य प्राणियों को पानी मिल जाएगा। धमतरी वन मंडल में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी वन्य प्राणियों के संरक्षण को लेकर गंभीर है। भीषण गर्मी को देखते हुए वन्य प्राणी विचरण क्षेत्र के जंगलों में जंगली-जानवरों की प्यास बुझाने के लिए इन दिनों सासर का निर्माण किया है, जहां टैंकर से पानी उपलब्ध करा दिया गया है। इन जगहों में जंगली-जानवर पहुंचकर रात व दिन में अपनी प्यास बुझा रहे हैं। वन विभाग के एसडीओ टीआर वर्मा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि केरेगांव व उत्तर सिंगपुर क्षेत्र में जंगली-जानवरों की प्यास बुझाने के लिए सासर का निर्माण किया गया है, जिसमें पानी भरा गया है। ताकि जंगली-जानवरों को पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना न पड़े। यही वजह है कि सासर बनाया गया है। जरूरतमंद वाले जगहों पर इसका निर्माण किया गया है।



Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां