प्रतिबंधित बटेर की आवक कम होने से बाजार में दोगुना हुआ दाम

प्रतिबंधित बटेर की आवक कम होने से बाजार में दोगुना हुआ दाम

जगदलपुर। बस्तर संभाग में इन दिनों धान कटाई जोर-शोर से चल रहा है, धान कटाई के साथ ही इन दिनों खेतों में ग्रामीण बटेर का शिकार भी करते हैं। लेकिन इस वर्ष धान का खेत जल्द सूखने के कारण कम संख्या में बटेर दिख रहे हैं। जिसके कारण ग्रामीण इलाकों के बाजार में बटेर के दाम भी दोगुना हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र के हाट बाजार में इन दिनों ग्रामीण बटेर लेकर पहुंच रहे हैं, बटेर के शैकीन दोगुने दाम में भी खरीद कर ले जा रहे हैं। इस वर्ष एक बटेर 100 रुपये में मिल रहा है, जबकि पिछले वर्ष एक बटेर 50 रुपये में मिल रहा था।

उल्लेखनीय है कि खेतों में धान की फसल पकने के बाद जंगल में रहने वाले बटेर खेतों में पहुंचते हैं, लेकिन जब खेतों में धान की कटाई होती है, तो ग्रामीण बटेर का जाल के माध्यम से शिकार कर लेते हैं। इन दिनों सुबह व शाम के समय ग्रामीण जाल लेकर खेतों में बटेर शिकार करते नजर आ रहे हैं। हालांकि बटेर का शिकार करना प्रतिबंधित है। वन विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन ग्रामीणों को बाजार में बटेर की अच्छी कीमत मिलने के लालच में शिकार करना नहीं छोड़ते हैं। बताया जा रहा है कि इस बार बटेर जाल में कम ही फंस पा रहे हैं, जिसके चलते बाजार में नहीं मिल रहा है, इसलिए जहां भी बटेर उपलब्ध है, ऊंची कीमत में बिक रहा है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर