आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका 22 फरवरी को करेंगी जंगी प्रदर्शन
जगदलपुर। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में 22 फरवरी को एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका ऐतिहासिक रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय के समक्ष जंगी प्रदर्शन और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगे आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की जिला उपाध्यक्ष वन्दना दास ने बताया कि देश में आईसीडीएस की स्थापना को लगभग 50 वर्ष होने को जा रहा है, लेकिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाएं जो देश में लगभग 26 लाख की संख्या है। यह सभी महिला हैं, लेकिन आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। इन्हें 50 वर्षों में कार्यकर्ता की 4500 और सहायिका को इसके ठीक आधा 2250 केन्द्र सरकार से मानदेय मिल रहा है। जिसे किसी भी स्थिति में जीने लायक वेतन नहीं मिल रहा है काम में जाने का समय है, लेकिन वापस कब आयेंगे उसका कोई ठिकाना नहीं, बीमार होने पर अवकाश की सुविधा नहीं है। इलाज के समय का मानदेय काटो, बेटी के हाथ पिला करना है, तो मानदेय कटवाओ, पति बिमार है, सेवा करनी है, तो मानदेय कटवाओ महज 2250 रुपये में बहुद्देशीय कार्यकर्ता की तरह सभी विभागों का काम करने वाली नारी शक्ति को जब दाम देने की बारी आती है, तो कहा जाता है कि तुम तो समाज सेविका हो शासकीय कर्मचारी नहीं हो और जब काम लेने और दण्ड देने की बात आती तो शासकीय कर्मचारी से ज्यादा जिम्मेदारी थोपी जाती है।
टिप्पणियां