रक्तदान शिविर में एसडीएम सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों

कर्मचारियों व आम नागरिकों ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में एसडीएम सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों

बीजापुर। जिले में आज शुक्रवार काे विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर एसडीएम जागेश्वर कौशल ने भी रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। जिले के कलेक्टर ने कैंप का निरीक्षण किया और आयोजन की सराहना की। इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के नर्वेद सिंह एवं जिला संगठक रेड क्रॉस संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। यह रक्तदान शिविर जिले में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्तदाताओं की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। आयोजन के दौरान जिले के विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर के आयोजकों ने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पुनीत कार्य से जुड़ सकें।

बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा ने रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, समाज के हर नागरिक को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह योगदान किसी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचाने में सहायक होगा। इस दाैरान रेड क्रॉस सोसाइटी के नर्वेद सिंह एवं जिला संगठक रेड क्रॉस संघ के संतोषी कावरे, डॉ. परमसागर, डॉ. रमेश कटम, कैलाश दीमर, मोहम्मद शादिक सहित जिला संगठक रेड क्रॉस संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा