बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है, शरीना अहमद का दुनिया मान रही लोहा

बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है, शरीना अहमद का दुनिया मान रही लोहा

गया: कौन नही जानता कि बिहार की धरती प्रतिभाओं से भरी पड़ी है. एक से बढ़कर एक अनोखी प्रतिभा ने देश दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है. अब बिहार के गया जिले के एक गांव की बेटी इंटरनेशनल सिंगर के रूप में उभर कर सामने आ रही है.

बिहार की बेटी शरीना अहमद
बिहार के गया जिले के बेलागंज प्रखंड के बहवलपुर गांव की शरीना अहमद की पहचान आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है. शरीना अहमद जब 13 साल की थी, तो स्कूल के दिनों से ही उसने इंग्लिश में गाना शुरू कर दिया था. तब शरीना को लोग इंग्लिश सिंगर कह कर पुकारने लगे थे.

कमाल का है शरीना का टैलेंट
मीडिया से बातचीत के दौरान शरीना ने बताया कि अभ्यास करते हुए शरीना इंग्लिश सिंगर से इंटरनेशनल सिंगर की राह पर आगे बढ़ रही हैं. आज दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जो शरीना अहमद को सिंगर के तौर पर जानते हैं. 13 वर्ष की उम्र में इंग्लिश सिंगर और 18 वर्ष की उम्र आते-आते इंटरनेशनल सिंगर जैसी प्रतिभा दिखाने वाली शरीना अहमद को कई दूसरे देशों से प्रपोजल आ रहे हैं. वह संबंधित देशों के लिए गा भी रही है.

7 भाषाओं में गाती है देसी गर्ल
शरीना इंग्लिश सिंगर ही नहीं, बल्कि चाइनीज, तुर्क, जापानी, अरबी, स्पेनिश, कोरियन भाषा में भी सिंगिंग करती है. उसे इन देशों से गाने के प्रस्ताव भी आते हैं और वह सिंगर के तौर पर गाती भी है. शरीना कोरिया के लिए कोरियन भाषा में, अरब देशों के लिए अरबी भाषा में, जापान के लिए जैपनीज भाषा में, स्पेन के लिए स्पेनिश भाषा में गाती है. उसकी मीठी और मधुर आवाज के कायल देश ही नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी हो रहे हैं.

अरब देश में प्रशंसकों की लंबी लिस्ट
अरब कंट्री में तो शरीना के प्रशंसकों की कतार लगती जा रही है. शरीना का कहना है कि स्कूली दिनों में ही इंग्लिश में गाना गाती थी. एक बार जब इंग्लिश सिंगर के रूप में पहचान मिलने लगी , तो तय किया कि अलग-अलग लैंग्वेज में भी सिंगिंग करूंगी. इसके बाद यूट्यूब आदि के माध्यम से उसने चाइनीज, स्पेनिश, कोरियन, तुर्की, अरबी, जैपनीज आदि की प्रैक्टिस करनी शुरू की. संबंधित देशों से उसे स्क्रिप्ट म्यूजिक मिलती है और वह उसे गाती है. इंग्लिश के स्क्रिप्ट वह खुद लिखती है और खुद गाती भी है.

नीदरलैंड की कंपनी से करार
नीदरलैंड की एक कंपनी से उसका करार भी हो चुका है. शरीना अहमद बताती है, कि उसकी कितनी कमाई होती है, यह वह नहीं बता सकती. क्योंकि कंपनियों के साथ जब करार होता है, तो उसमें इसे गुप्त रखने की शर्त होती है. कंपनी का नाम भी उजागर नहीं करना होता है.

फीफा वर्ल्ड कप में दो भाषाओं में गा चुकी है
शरीना बताती है, कि उसे बिहार में उतनी अहमियत नहीं मिली, जितनी झारखंड में मिली है. उसे झारखंड के स्पीकर द्वारा इंग्लिश में गाना गाने को लेकर सर्टिफिकेट भी दिया गया. उसे सबसे पहले नीदरलैंड से बुलावा आया था. नीदरलैंड जैसे देश से 2021 में बुलावा आया था. इसके बाद वह इंटर की परीक्षा देकर दिल्ली चली गई. आज भी वह सिंगिंग की प्रैक्टिस इंस्टीट्यूट में जारी रखे हुए हैं.

नीदरलैंड की कंपनी से करार
सिंगिंग के सात लैंग्वेज में अच्छी कलाकारी के बावजूद वह म्यूजिक इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग ले रही हैं, ताकि उसकी प्रतिभा में कोई कमी न रह जाए. वह बताती है, कि नीदरलैंड की एक कंपनी से उनका करारा है. उसके लिए काम करने का मौका मिलने के बाद 2022 में प्रोफेशनल वे में दिल्ली में एक स्टूडियो में मौका मिला. यहां सॉन्ग रिलीज हुआ.

शरीना के विदेशी फॉलोअर्स
वहीं, उसे सीरिया के लेखक ने स्क्रिप्ट लिख कर दी. उसने उसे गाया, काफी प्रशंसा हुई. इसके बीच इजिप्त देश से फोन आया कि फीका वर्ल्ड कप कतर में हो रहा है. उसके लिए गाना गाना है. अरबी में गाना है. इसके बाद फीका वर्ल्ड कप के लिए शरीना अहमद ने वर्ष 2022 में गाना इंग्लिश और अरबी में गाया. इसके बाद उसके विदेशी फॉलोअर्स बढ़ते चले गए.

जी 20 में गाने का मौका
सऊदी अरब, दुबई, कतर, मिस्र के फेसबुक पर फॉलोअर्स काफी बढ़ गए हैं. जी 20 में भी उसे गाने का मौका मिला. यूके से ईमेल आया कि वह सॉन्ग राइटर है और यूके से सिंगर ढूंढ रहे हैं. जी-20 उस समय चल रहा था तो उसके लिए इंग्लिश में मैंने गाना गया. शरीना बताती है, कि अभी वह खुद से सॉन्ग रिलीज कर रही है. यूएसए के सॉन्ग राइटर है. अभी दुबई की बेस्ट कंपनी के लिए भी सिंगिंग करने का मौका मिला है. लॉस एंजेलिस से भी ऑफर आया है. उसमें पार्टनरशिप के तौर पर काम करना है.

"लॉकडाउन के समय दसवीं कक्षा में थी तो ऑनलाइन एक अमेरिकन टीचर मिल गई. उसने मुझे ट्रेंड किया. इसके बाद रांची गई. वहां से झारखंड के स्पीकर के कार्यक्रम में गाने का मौका मिला और तब से इंग्लिश सिंगर के रूप में जानी जाने लगी. आज मैं इंग्लिश को मिलाकर कुल 7 इंटरनेशनल लैंग्वेज की सिंगर हूं."- शरीना अहमद, इंग्लिश सिंगर

शरीना के पिता ने कही ये बात
वहीं, शरीना अहमद के पिता शकील अहमद बताते हैं कि एक दिन मैंने देखा कि वह इंग्लिश में गाना गा रही है. उसे रिकॉर्ड कर लिया. अपनी बेटी शरीना से पूछा तो उसने कहा कि उसे इंग्लिश गाने में इंटरेस्ट है. वह ज्यादा बात नहीं करती थी, लेकिन रोजाना 1 घंटे इंग्लिश गाने की प्रैक्टिस करती थी. वह नाना नानी के घर बोधगया जाती थी, तो वहां भी प्रैक्टिस करती थी. अगर सरकार उसकी मदद करे तो रातों रात वह सुपरस्टार बन सकती है.

"उसके नाना नानी परेशान रहते थे, कि यह क्या गा रही है. वह शुरू से ही नटखट थी. कॉपी को मोड़कर माइक बना देती थी और इंग्लिश में गाना गाती थी. स्कूल के प्रोग्राम में आठवीं कक्षा में मौका मिला तो छात्रों ने इंग्लिश सिंगर कहना शुरू कर दिया. हालांकि स्कूल ने नोटिस नहीं लिया, लेकिन शरीना की प्रतिभा को धीरे-धीरे उड़ान मिलती चली गई और आज वह इंटरनेशनल सिंगर वाले कैरियर के क्षेत्र में काम कर रही है."- शकील अहमद, शरीना के पिता

सरकार से मदद की आस
शरीना बताती है, कि मैंने शुरू से तय किया की बेस्ट सिंगिंग करूंगी और इसे शुरू भी किया. कई सर्टिफिकेट मिले हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से रिक्वेस्ट करती हूं, कि मुझे सपोर्ट करें. राइट प्लेस स्टेज दें, जहां सिंगिंग प्रेजेंट कर सकूं. मैं दुनिया में इंडिया का नाम ऊंचा करना चाहती हूं. अब मैंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट बनाया है और उसमें जो भी भाषा में सिंगिंग करती हूं, उसे शेयर करती हूं.

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
लॉस एंजेलिस । लॉस एंजेलिस मेमोरियल कोलिज़ियम और इंग्लवुड स्थित सोफी स्टेडियम 2028 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन और...
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा
मौसम: बढ़ रहा समुद्री तापमान, कम हो रही बर्फ चिन्ताजनक