बिहार: अपराधियों ने की फायरिंग, कमांडो ने संभाला मोर्चा

बिहार: अपराधियों ने की फायरिंग, कमांडो ने संभाला मोर्चा

पटना। बिहार के पटना शहर के कंकड़बाग थाना अंतर्गत रामलखन पथ में डकैतों ने दिनदहाड़े गोलियां चलानी शुरु कर दी। अचानक कई राउंड गोलियों चलने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद हथियारबंद अपराधी एक मकान में छिप गए। हालांकि, एसएसपी के निर्देश पर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।

बावजूद इसके हथियार लैस अपराधी बाहर निकलने को राजी नहीं हुए। जिसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए आलाधिकारियों ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो को बुलाया। चंद मिनट में पूरा इलाका छवानी में तब्दील हो गया। पुलिसकर्मी लगातार अपराधियों से आत्मसमपर्ण करने की बात कर रहे थे। इस बीच चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

उनसे पूछताछ की जा रही है, पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एसएसपी अवकाश कुमार के मुताबिक, पटना के कंकड़बाग थाना अंतर्गत राम लखन पथ में हुए जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की घटना के बाद पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है।  जिसमें अपराधियों ने करीब पांच राउंड फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दी थी।

दहशत फैलाने के बाद अपराधी पास के ही एक घर में जाकर छिप गए थे, स्थानीय लोगों की सूचना पर चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी। बावजूद इसके अपराधी घर से बाहर नहीं निकले। इसके बाद पुलिस ने मकान को चारों तरफ से घेर लिया था। एसएसपी ने बताया कि उनके आदेश पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मौके पर भेजी गई। करीब एक घंटे बाद चार अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दिशा पटानी ने आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में किया शानदार डांस दिशा पटानी ने आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में किया शानदार डांस
आईपीएल 2025 के 18वें सत्र का शानदार आगाज हो चुका है। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डिफेंडिंग चैंपियंस...
राजस्थान में एक अप्रैल से बदलेगा स्कूलों का समय
पूर्ववर्ती सरकारों के कारण नहीं बढ़ा सीमावर्ती क्षेत्र में पर्यटन : शेखावत
फिट उत्तराखंड से ही बनेगा समृद्ध उत्तराखंड...
मकान के विवाद को लेकर युवक ने भाई और भतीजे को चाकू मारकर घायल किया
‘फिट इंडिया आंदोलन‘ : व्यायाम और साइकिलिंग को दिनचर्या में शामिल किया जाए 
भाजपा नेता के घर चाेरी करने वाला आराेपित पुलिस मुठभेड़ में घायल