बिहार: अपराधियों ने की फायरिंग, कमांडो ने संभाला मोर्चा

बिहार: अपराधियों ने की फायरिंग, कमांडो ने संभाला मोर्चा

पटना। बिहार के पटना शहर के कंकड़बाग थाना अंतर्गत रामलखन पथ में डकैतों ने दिनदहाड़े गोलियां चलानी शुरु कर दी। अचानक कई राउंड गोलियों चलने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद हथियारबंद अपराधी एक मकान में छिप गए। हालांकि, एसएसपी के निर्देश पर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।

बावजूद इसके हथियार लैस अपराधी बाहर निकलने को राजी नहीं हुए। जिसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए आलाधिकारियों ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो को बुलाया। चंद मिनट में पूरा इलाका छवानी में तब्दील हो गया। पुलिसकर्मी लगातार अपराधियों से आत्मसमपर्ण करने की बात कर रहे थे। इस बीच चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

उनसे पूछताछ की जा रही है, पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एसएसपी अवकाश कुमार के मुताबिक, पटना के कंकड़बाग थाना अंतर्गत राम लखन पथ में हुए जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की घटना के बाद पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है।  जिसमें अपराधियों ने करीब पांच राउंड फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दी थी।

दहशत फैलाने के बाद अपराधी पास के ही एक घर में जाकर छिप गए थे, स्थानीय लोगों की सूचना पर चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी। बावजूद इसके अपराधी घर से बाहर नहीं निकले। इसके बाद पुलिस ने मकान को चारों तरफ से घेर लिया था। एसएसपी ने बताया कि उनके आदेश पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मौके पर भेजी गई। करीब एक घंटे बाद चार अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
मेष जीवनसाथी से उपहार मिल सकता है।  व्यापार को आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे।  काम रुक-रुककर पूर्ण होंगे। प्रेमी जन...
बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल