जलकल को हराकर नगर आयुक्त की टीम ने खिताब पर किया कब्जा
By Mahi Khan
On
लखनऊ। नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में नगर आयुक्त की टीम ने जलकल को 66 रन से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इस मैच में नगर आयुक्त टीम के आलराउंडर आकाश कुमार ने धुआंधार बल्लेबाजी के साथ ही अच्छी गेंदबाजी भी की। नगर आयुक्त की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में छह विकेट गवांकर 190 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज विकास सिंह ने 31 रन का योगदान दिया। वहीं आकाश कुमार ने दो चौका और चार छक्का की मदद से 23 बाल पर ही 44 रन बनाये। अंकित ने 25 रन बनाये। अनिल सिंह ने 34 रन का योगदान दिया। वहीं जलकल की टीम 124 रन पर ही आउट हो गयी और नगर आयुक्त की टीम ने 66 रन से मैच जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया। जलकल के बल्लेबाज राजा धानुक ने 53 बाल पर सर्वाधिक 56 रन बनाये।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 11:45:32
रांची । झारखंड एक बार फिर से तपने लगा है। राज्य के पलामू जिला में तापमान 40 डिग्री पहुंच गया...
टिप्पणियां