औपचारिकता बने समाधान दिवस
समस्या सुनते डीएम-एसपी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में निपटे दो मामले
मऊ/चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्यायें सुनी। शनिवार को मऊ तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी की मौजूदगी में जिलाधिकारी ने आई शिकायतों के निस्तारण रजिस्टर का परीक्षण कर निस्तारण आख्या देखी। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का निस्तारण हो रहा है, समस्याग्रस्त को भी निस्तारण बाबत बतायें। समस्याग्रस्त व्यक्ति समस्या निस्तारण से संतुष्ट हो सके। जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन से निर्धारित समय सीमा भीतर समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशानुसार करें।
बंदोबस्त अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी चकबंदी अधिकारियों को निर्देश जारी करायें कि ऑफिस में रजिस्टर दुरुस्त करायें। जिन-जिन विभागों की संपूर्ण समाधान दिवस में समस्यायें मिली हैं, उनका मौके पर जाकर निस्तारण करायें। एसडीएम व थाना प्रभारियों से कहा कि भूमि संबंधी मामले मे राजस्व, चकबंदी व पुलिस टीम गठित कर मौके पर समस्या निस्तारण करायें।उन्होंने कहा कि शासन के कडे निर्देश हैं कि जमीन बाबत मामलों को तत्काल निस्तारण करायें। एसडीएम राकेश पाठक ने बताया कि आज 93 शिकायतें आई हैं
जिनमें दो का निस्तारण हुआ है। इस मौके पर सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, डीएफओ डाॅ नरेन्द्र कुमार सिंह, सीओ मऊ जयकरन सिंह, उप कृषि निदेशक राजकुमार, बन्दोबस्त अधिकारी मनोहर लाल धर्मान, डीडीओ आरके त्रिपाठी, तहसीलदार मऊ विजय कुमार यादव, बीडीओ रामजी मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक तुलसीराम, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चन्द्रा, अधिशासी अधिकारी बालकृष्ण गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक एसके मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा, डीएसओ आनंद कुमार सिंह, खाद्य एवं विपणन अविनाश कुमार झा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां