समाजसेवी ने मंदिर में किया प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम
इसके साथ ही चलता रहा देर शाम तक विशाल भण्डारा
On
उन्नाव। अयोध्या स्थित श्री रामचंद्र जी के मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले अद्वितीय और भव्य प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ ही पूरे प्रदेश में जगह जगह अनेकों भव्य मंदिरों का निर्माण के बाद उसी दिन प्राणप्रतिष्ठा के अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में स्थानीय समाजसेवी और व्यवसाई आर के जी परिवार के अध्यक्ष अंशु गुप्ता ने करोवन रोड स्थित नवनिर्मित श्री रामेश्वर महादेव धाम में प्राण प्रतिष्ठा लिए लाई गई मूर्तियों की स्थापना का कार्यक्रम गत रविवार को बड़ी धूम धाम के साथ सैकड़ो भक्तों के जनसमूह के साथ शुरू किया गया था। कार्यक्रम संयोजक अंशु गुप्ता ने बताया कि प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ होगा, दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आज से वैदिक मंत्रोचार के साथ कुशल आचार्यों द्वारा शुरू किया गया। जिसकी शुरुआत सदर विधायक पंकज गुप्ता ने पूजन करके किया। इसके साथ ही राम जी के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। यह भंडारा देर शाम तक अनवरत चलता रहा। भंडारे में पूड़ी सब्जी और मिष्ठान में बूँदी प्रसाद के रूप में वितरित की गयी। पूजनपरान्त भंडारे के रूप में प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद पाने को लोगो की भारी भीड़ देखने को मिली।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
05 Jul 2025 23:13:39
रायपुर। उरला थाना क्षेत्रांतर्गत पारधीपारा में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार...
टिप्पणियां