मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी सहभोज के साथ बांटे स्मार्ट फोन
बदायूं। जे एस (पी.जी) कॉलेज उनौला में मकर संक्रांति पर्व पर उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ नवम खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह यादव पूर्व एमएलसी बदायूं तथा विशिष्ट अतिथि कालीचरण शाक्य व्लाक प्रमुख म्याऊं ने माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में रिंकू जिंदल अपर जिला जज ने छात्रो को स्मार्ट फोन वितरित किए और उनके सकारात्मक उपयोग के लिए छात्रो को प्रोत्साहित किया। कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजन से मकर संक्रांति पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कालेज प्रबंधक नरेंद्र कुमार यादव जी ने मकर संक्रांति पर्व के मानने के ऐतिहासिक तथ्यो से सभी को अवगत कराया और सभी को शुभकामनाएं दी। सभी अतिथियों को कॉलेज प्रबंधक के द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर कॉलेज डायरेक्टर विकास यादव, प्राचार्य राहुल कुमार तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
टिप्पणियां