डोल नगाड़ों के साथ निकली सिंगल यूज प्लास्टिक की डोली यात्रा
फिरोजाबाद। शासन के आदेशो के क्रम में चलाए जा रहे स्वच्छ तीरथ व क्लीन सिटी एवं प्लास्टिक फ्री सिटी अभियान के अंतर्गत बुधवार को महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के आदेशों के अनुपालन व जौनल सैनेटरी ऑफीसर सन्दीप भार्गव, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती के निर्देशन में नगर निगम फीरोजाबाद द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को जनपद से विदा करने के उद्देश्य से डोल नगाड़ों के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक की डोली यात्रा शहर के सुभाष तिराहा से बस स्टैंड, बस स्टैंड से नगर निगम, नगर निगम से गांधी पार्क चौराहा, गांधी पार्क चौराहे से छिंगामल का बाग से सेंट्रल चौराहा, सेंट्रल चौराहा से जलेसर रोड, जलेसर रोड से शिवाजी मार्ग, शिवाजी मार्ग से रामलीला मैदान राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर तक निकाली गई। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति नागरिकों को जन जागरूक किया गया तथा नागरिकों से अपील की सिंगल यूज प्लास्टिक न इस्तेमाल करे नही किसी को करने दे।
इस दौरान प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड एंबेसडर अनुपम शर्मा व डोली यात्रा में प्रतिभाग कर रहे, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विपन पांडे, दिनेश पाल सिंह, प्रकाश सिंह, मनोज कुमार सहित समस्त सफाई नायक व अन्य लोगो ने राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर परिसर एवं उसके आस पास के स्थानों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प दिलाते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का भविष्य में उपयोग नहीं करने हेतु शपथ दिलाई गई। जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान डोली यात्रा एवं शपथ में सैकड़ों लोगो को सहभागिता रही।
टिप्पणियां