निमंत्रण के एक-एक अक्षत में बसे हुए हैं श्रीराम : रविप्रकाश
By Bihar
On
शोभायात्रा निकालकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पूजित अक्षत का वितरण
पंचदेवरी(गोपालगंज ). मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम सबके हैं. उनका व्यक्तित्व मानव मात्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनके जीवन में स्थापित आदर्श एक बेहतरीन शासन का भी उदाहरण है. उक्त बातें भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहीं . वे रविवार को सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण कर रहे थे . उन्होंने लोगों से 14 से 21 जनवरी के बीच मंदिरों में सफाई अभियान चलाने तथा 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया . शोभायात्रा श्रीराम जानकी मंदिर भठवां से श्रीराम जानकी मंदिर पंचदेवरी, चक्रपान, चैनटोला, तेतरिया, सिकटियां ,श्रीराम जानकी मंदिर जमुनहा बाजार ,महेशपुर,भृंगीचक आदि जगहों पर गई . शोभा यात्रा निकाल कर अक्षत वितरण किया गया. इस दौरान राम मंदिर की भव्यता एवं भगवान राम के विभिन्न स्वरूपों से भी रामभक्तों को अवगत कराया गया . कार्यक्रम को लेकर भक्तों में काफी उत्साह दिखा . इस दौरान गोपालगंज संघ शताब्दी विस्तारक पदाधिकारी हरिशंकर चौबे ने बताया कि 22 जनवरी को पंचदेवरी प्रखंड के लगभग 180 मंदिरों में दीपावली मनाई जाएगी . उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आम जन को अपने-अपने घरों पर भी दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राम दीप जलाने की अपील की है . पूरे देश के सभी लोग 22 जनवरी को अपने घरों की पूजा गृह में राम दीप जलाएंगे . मौके पर बीजेपी नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, जगदम्बा राम,उमेश प्रधान,संदीप पुष्पक,संतोष तरायण, बनवासी मिश्र, रामप्रवेश राय, संतोष साह, दीपक वर्णवाल, रितेश शर्मा, अनिल राय, प्रशांत चेतन, बिंदु देवी, प्रभावती देवी, दुखनी देवी, पिंकी देवी, रिंकू देवी, संजय तिवारी, राजेश लाल आदि मौजूद रहे.
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
05 Jul 2025 23:13:39
रायपुर। उरला थाना क्षेत्रांतर्गत पारधीपारा में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार...
टिप्पणियां