विद्यालयों/संस्थान छात्रवृत्ति की पत्रावली 29 जनवरी तक प्रत्येक दशा में कराएं उपलब्ध
विद्यालयों/संस्थान की छात्रवृत्ति पत्रावली प्राप्त न होने पर उनका छात्रवृत्ति डाटा अग्रसारित नहीं किया जायेगा: मोहन त्रिपाठी
रायबरेली। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार विद्यालयो द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्रो को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 23 जनवरी निर्धारित है तथा नवीनीकरण न करने वाले छात्रो का चिन्हीकरण करते हुए आवेदन पत्र नवीनीकरण न करने का कारण विद्यालय द्वारा आनलाइन छात्र के सम्मुख अंकित किया जाना है।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली से कहा है कि विद्यालयो द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन पत्रो को अनिवार्य रूप से आनलाइन सत्यापित/अग्रसारित करायें।
उन्होंने कहा है कि विद्यालयो की लॉगिन पर अग्रसारण हेतु कोई भी आवेदन लम्बित न रहने पाये। इसके अतिरिक्त नवीनीकरण न करने वाले छात्रो का चिन्हीकरण करते हुए आवेदन पत्र नवीनीकरण न करने का कारण विद्यालय द्वारा अनिवार्य रूप से आनलाइन छात्र के सम्मुख अंकित करने की कार्यवाही भी पूर्ण कर ली जाये। विद्यालयो द्वारा पूर्वदशम् छात्रवृत्ति का डाटा अग्रसारित करने के उपरान्त छात्रवृत्ति की पत्रावली 29 जनवरी 2024 तक प्रत्येक दशा में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु विद्यालयो के प्रधानाचार्यो को निर्देशित करें। जिल विद्यालयों/संस्थान की छात्रवृत्ति पत्रावली प्राप्त नहीं होगी उनका छात्रवृत्ति डाटा कार्यालय द्वारा अग्रसारित नहीं किया जायेगा। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित संस्था का होगा।
टिप्पणियां