बालू माफियाओं का नरहट पुलिस पर हमला ,जान बचाकर भागे थानेदार ,दो गिरफ्तार

नवादा । बालू माफियाओं ने बुधवार की शाम नवादा जिले के नरहट थाने के खानपुरा बालू घाट के निकट ट्रैक्टर को जब्त करने गई पुलिस पर हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए ।हमले के बाद जान के भय से नरहट के थाना प्रभारी मुन्ना वर्मा सहित पुलिस कर्मियों को भागना पड़ा ।एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। वहीं दो अपराधियों को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रैक्टर जप्त कर ली है।

नरहट के थाना प्रभारी मुन्ना वर्मा ने इस घटना पर पर्दा डालने की नीयत से मीडिया कर्मियों से गलतबयानी कर घटना से इनकार कर दिया ।जबकि आसपास के ग्रामीणों ने घटना की पुष्टि की ।

रजौली के एसडीपीओ पंकज कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि बालू माफिया पुलिस द्वारा जब्त किए गए ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाकर ले भागे थे ।बाद में ट्रैक्टर को जप्त कर इस घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।उन्होंने कहा है कि जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कर इस हमले में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News