अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में दो दवाइयां के नमूने लिए ।

अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में दो दवाइयां के नमूने लिए ।

फर्रुखाबाद ।अपरजिला अधिकारी के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक ने फर्रुखाबाद  के मेडिकल स्टोर्स की जांच करते हुए 2 दवाइयों के नमूने किए संग्रहित।अपर जिलाधिकारी, सुभाष चंद्र प्रजापति के नेतृत्व में जनपद के सभी मेडिकल स्टोर्स पर मानकों के अनुरूप औषधियों की उपलब्धता एवं गुणवत्ता बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद का खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है। इसी क्रम मेंऔषधि निरीक्षक,रजत कुमार पाण्डेय  के द्वारा मेडिकल स्टोर्स पर औषधियों की मानकों के अनुरूप पर्याप्त उपलब्धता एवं गुणवत्ता की जांच के क्रम में *हंस मेडिकल स्टोर*,हथियापुर का निरीक्षण कर 2 नमुने भरे गए| फर्म स्वामी द्वारा कोई कैश मेमो जनरेट नहीं किया जा रहा था एवं अन्य कमिया पाई गई। इसके बाद बरौन कायमगंज रोड स्थित है आर के चौधरी  मेडिकल स्टोर* का निरीक्षण किया गया।लिए गए दो नमुनो को राजकीय प्रयोगशाला में परिक्षण हेतु भेजा गया। फर्म से कमियों के निवारण हेतु *कारण बताओ* नोटिस जारी किया जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां