चेकिंग अभियान में 479 यात्रियों से वसूले 2,67,430 रुपये

प्रयागराज। प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशि भूषण एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला के मार्गदर्शन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार के नेतृत्व में अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 479 यात्रियों से 2,67,430 रूपये जुर्माना वसूल किया गया।जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि बीते शनिवार को देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थ लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों एवं रेल परिसर, ट्रेन के अंदर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध मंडल द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस चेकिंग अभियान में इस रूट से गुजरने वाली सभी पैसेंजेर व एक्सप्रेस ट्रेनों समेत रेलवे स्टेशन की भी चेकिंग की गयी। जिसमें जिसमें 234 यात्रियो को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 1,62,740 रुपये वसूल किये गये। दूसरी तरफ 234 यात्रियो को अनियमित यात्रा करते पकड़ कर जुर्माना स्वरूप 1,03,590 रुपये वसूल किया गया। इस दौरान 11 लोगों को धूम्रपान करते हुए पकड़ा गया, जिनसे 1100 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।पीआरओ ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल सभी रेल यात्रियों से अपील करता है कि यात्रा के दौरान ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थ लेकर यात्रा न करें, इससे खतरा हो सकता है। इस प्रकार की चीजें लेकर यात्रा करना निषेध है पकड़े जाने पर जुर्माना अथवा जेल या दोनों हो सकता है। 

Tags: Prayagraj

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां