स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के 73 वें वर्ष पर 73 हजार पौधों के रोपण का महासंकल्प

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने अपने 73 वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर अपने अंग दान करने का लिया संकल्प

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के 73 वें वर्ष  पर 73 हजार पौधों के रोपण का महासंकल्प

दिव्यांगता मुक्त भारत का महासंकल्प परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष परम पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज के आर्विभाव दिवस के अवसर पर परमार्थ प्रांगण में हरित जन्मोत्सव का महोत्सव परम पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज के 73 वें वर्ष में प्रवेश के पावन अवसर पर पर्यावरण सेवा महोत्सव का शुभारम्भ माननीय राज्यपाल केरल श्री आरिफ मोहम्मद खान साहब,  पूज्य संतों, सभी विशिष्ट अतिथियों, परमार्थ गुरूकुल के आचार्यों, ऋषिकुमारों व परमार्थ परिवार ने शंख ध्वनि, पुष्प वर्षा और वेद मंत्रों का उद्घोष कर पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज को जन्मदिवस की शुभकामनायें भेंट की सुदिनं सुदिनं जन्मदिनम तव, भवतु मंगलम जन्मदिनम, विजयी भव सर्वत्र सर्वदा, भवतु मंगलम

जन्मदिनम से गूंजा परमार्थ प्रांगण मंगल दीप प्रज्वलित कर हरित जन्मोत्सव व पर्यावरण सेवा महोत्सव का शुभारम्भ स्वामी असंगानन्द सरस्वती जी, योगऋषि स्वामी रामदेव जी, आचार्य म म स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी, म म स्वामी हरिचेतनानन्द जी, स्वामी हठयोगी जी, संत श्री मुरलीधर जी, डा साध्वी भगवती सरस्वती जी, स्वामी दयाराम दास जी, स्वामी दुर्गादास जी, स्वामी जयंतानन्द सरस्वती जी, स्वामी रामानुजाचार्य जी, स्वामी ऋषिश्वरानन्द जी, श्री अजय भाई जी, साध्वी आभा सरस्वती जी, स्वामी रवि प्रपंचाचार्य जी, स्वामी कृष्णाचार्य जी, स्वामी केशवानन्द जी, स्वामी सनातन तीर्थ जी, स्वामी गंगेश्वरानन्द जी का पावन सान्निध्य आदि अनेक पूज्य संतों का पावन सान्निध्य माननीय वित्त, शहरी विकास एवं आवास विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन एवं जनगणना कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी, मेदांता के विख्यात प्रोफेसर डा अरविंद कुमार जी आदि अनेक अतिथियों का पावन सान्निध्य

Tags: national

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां