मैहर के मां शारदा मंदिर में युवक ने हवन कुंड के पास काटी अपनी गर्दन
मैहर। मध्य प्रदेश के नवगठित मैहर जिला मुख्यालय स्थित मां शारदा दरबार में सोमवार को एक युवक ने अपने सिर को चढ़ाने के लिए चाकू से गर्दन काट दी। चाकू के घाव से उसकी गर्दन से खून की धारा बहने लगी। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैहर में भर्ती कराया। युवक की स्थिति अभी गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, युवक का नाम लल्लाराम दहिया (37) है। वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के कुरान थाना क्षेत्र अंतर्गत गधागाढ़ा गांव का रहने वाला है। सोमवार शाम को वह मां शारदा के दर्शन के पहुंचा था। दर्शन पूजन करने के बाद वह हवन कुंड के पास पहुंचा और चाकू से अपनी गर्दन काट ली। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोका और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। इधर मामले की सूचना पर पुलिस ने आत्महत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां