पैरामीटर्स पर संबंधित विभागीय समीक्षा बैठक
बिजनौर । जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित आकांक्षात्मक विकासखंड कोतवाली व नजीबाबाद के सभी पैरामीटर्स पर संबंधित विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के आकांक्षात्मक विकास खण्डों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए शासन द्वारा निर्धारित इंडिकेटर के अनुरूप विकसित करने के लिए कार्य करें और पूर्ण गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ उनका क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग उपरोक्तानुसार डाटा फीडिंग का कार्य ठीक प्रकार से करना सुनिश्चित करें तथा सभी विभागाध्यक्ष डाटा फीडिंग की जांच भी करें।
उन्होंने ओडीओपी के अन्तर्गत सभी कार्यों को बेहतर करने के निर्देश दिए।उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन एवं वित्तीय समावेशन और कौशल विकास विभाग के अधिकारी विकास कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए पूरी गंभीरता और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर दोनों विकास खण्डों में सभी कार्य पूरे मानक और मापदण्डों के साथ सम्पन्न कराएं।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियां