शिविर लगाकर किए रजिस्ट्रेशन
On
बिसौली। ओटीएस योजना के तहत सरचार्ज पर छूट को लेकर विद्युत वितरण खंड के कुल 3610 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। रविवार को भी वितरण खंड कार्यालय के अलावा नगर के मोहल्ला कौआ टोला, नई बस्ती, गांव स्वरूपपुर, चंदपुरा, उदयपुर आदि में विभाग की टीम ने शिविर लगाकर रजिस्ट्रेशन किए। इस दौरान 28 लाख 32 हजार रुपए की राजस्व वसूली की गई। अधिशासी अभियन्ता रामलाल ने बताया कि ओटीएस योजना के दौरान अवकाश के दिनों में भी शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में उपखंड अधिकारी मनीष यादव, रामगोपाल राठौर, जेई मियां कुरैशी, महेश तोमर, पंकज, मोवीन, अभिषेक, मनोज, विनीत सिंह, मोहसिन नवीन, उमेश, रोहित, सुरजीत आदि मौजूद रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
13 Feb 2025 21:45:44
बदायूं। गुरुवार को जमाअत ए इस्लामी हिन्द की महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश पश्चिम की प्रदेश सचिव डॉ संजीदा आलम
टिप्पणियां