आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रामोत्सव
रुड़की (देशराज पाल)। अयोध्या धाम में भव्य राम मन्दिर में कोटि-कोटि जनों के आराध्य भगवान श्रीराम के विग्रह स्वरूप रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। इसी स्वर्णिम और ऐतिहासिक शुभावसर पर आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर रुड़की में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ रामोत्सव मनाया गया। स्कूल प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने हाथों में रामजी का झंडा लेकर शोभा यात्रा भी निकाली। इस दौरान उन्होंने जय श्री राम के जय घोष लगाएं।
आज का ऐतिहासिक दिन सोमवार को जहां अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमल द्वारा हो रही थी तो वहीं रुड़की के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं तथा समस्त स्कूल कर्मचारियों द्वारा हवन यज्ञ कर प्रभु श्री राम के जय घोष लगाए गए। विद्यालय के प्रबंधक डॉ रजत अग्रवाल, प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों व उनके परिवारिकजनों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। विद्यालय प्रांगण में सभी ने मिलकर इस पुण्य अवसर पर यज्ञकर्म कर आहुति प्रदान की।इसके पश्चात् विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ बैठकर श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट देखा व प्रभु राम के नाम का पुण्य जप, स्मरण, भजन व कीर्तन किया। इसके बाद सभी ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विद्यालय में पिछले कई दिनों से हवन यज्ञ एवं प्रभु श्री राम का स्मरण स्कूल शिक्षकों एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा लगातार किया जा रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा किए जाने से पूरे देश में खुशी का माहौल है।
टिप्पणियां