क्यूआर कोड से टीटी को भुगतान कर सकेंगे रेल यात्री

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मौजूद रेलवे के कर्मचारी।

पहले टीटी क्यूआर कोड जनरेट करेगा फिर यात्री भुगतान कर सकते हैं

मथुरा। यात्री अब रेल यात्रा के दौरान क्यूआर कोड से टीटी को भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए टीटी पहले क्यूआर कोड जनरेट करेगा इसके बाद यात्री उस क्यूआर कोड पर भुगतान कर सकते हैं। इस सुविधा से उन लोगों को सहूलियत होगी जो ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं। यह एक रिकार्ड भी होगा जिसे यात्री अपने पास यात्रा के दौरान रखेंगे। छावनी, आगरा किला एवं मथुरा जंक्शन पर एच एच टी में क्यू आर कोड के माध्यम से ऑनलाइन कैश लेने के संबंध में ट्रेनिंग दी गई। आगरा छावनी, आगरा किला एवं मथुरा जंक्शन स्टेशन पर टिकट जांच कर्मचारियों को एचएचटी के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर रेल किराया लेकर रसीद बनाने हेतु ट्रेनिंग दी गई। जिसमें समस्त आगरा मंडल के टिकट जांच कर्मचारियों को ऑनलाइन रसीद बनाना बताया गया साथ ही उनको क्यूआर कोड से पेमेंट लेने हेतु निर्देशित भी किया गया।

उक्त कार्यवाही मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन मे सहायक वाणिज्य प्रबंधक आगरा वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई। उक्त प्रशिक्षण में आगरा छावनी, आगरा किला एवं मथुरा जंक्शन के मुख्य टिकट निरीक्षक, डिटेल एवं स्टेशन तथा अन्य टिकट जांच कर्मचारी उपस्थित रहे। इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन में यात्रा कर रहे बिना टिकट, अनियमित यात्री, अनबुक्ड लगेज एवं निचले श्रेणी से उच्च श्रेणी में यात्रा करने हेतु टिकट जांच कर्मचारी एचएचटी में क्यूआर कोड के माध्यम से रेल किराया लेकर रसीद ले सकते हैं। इस प्रक्रिया में टिकट जांच कर्मचारी के रसीद बना कर क्यूआर कोड को जनरेट किया जाएगा। जिस को यात्री अपने फोन से स्कैन कर भुगतान कर सकते है।



Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर